Search

Jadugora:  नूतनडीह गांव में परंपरा व संस्कृति से जुड़ी खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

Jadugora:  मकर पर्व पर जादूगोड़ा स्थित नूतनडीह गांव में परंपरा व संस्कृति जुड़ी खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. जिसका मकसद कार्यक्रम के जरिए ग्रामीणों को एकत्रित कर मकर पर्व की खुशहाली बांटना रहा. इस मौके पर आदिम निवासी जुआन अखाड़ा के निर्देशक सिद्धेश्वर सरदार, अखाड़ा के अध्यक्ष रामेश्वर सरदार समेत ग्राम प्रधान बृहस्पति सरदार की अगुवाई में हंडी फोड़, बम धमाका, चम्मच गोली रेस, मेढक रेस, बिस्कुट रेस,  बैलून फोड़, दोना व पत्तल बनाना समेत दर्जनों प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं.

ऐसे आयोजनों से युवा राष्ट्रीय स्तर पर गांव का नाम रौशन कर रहे: सिद्धेश्वर सरदार

[caption id="attachment_1000968" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/01/14-jan-jadugora-1-r.jpg">

class="size-full wp-image-1000968" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/01/14-jan-jadugora-1-r.jpg"

alt="" width="600" height="270" /> रस्सी बनाना प्रतियोगिता में भाग लेतीं महिलाएं.[/caption] कार्यक्रम के अंत में  समारोह के मुख्य अतिथि सिद्धेश्वर सरदार ने श्रेष्ठ प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया. रस्सी बनाना प्रतियोगिता में रोलडीह की ऊषा सरदार और हंडी फोड़ में आरती सरदार को प्रथम पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इस मौके ओर मुख्य अतिथि सिदेश्वर सरदार ने कहा कि ऐसे आयोजनों से गांव के युवा राष्ट्रीय स्तर पर नूतनडीह गांव का नाम  रौशन कर रहे हैं. गांव की सविता सरदार ने संथाल परगना में आयोजित दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लेकर पूरे गांव का नाम रौशन किया. जिसकी शुरुआत 1974 में की गई थी.

कार्यक्रम को सफल बनाने में शामिल ग्रामीण

कार्यक्रम को सफल बनाने में आदिम निवासी जुआन अखाड़ा के निर्देशक सिद्धेश्वर सरदार, अखाड़ा के अध्यक्ष रामेश्वर सरदार, ग्राम प्रधान बृहस्पति सरदार, कार्तिक सरदार, दादा कांतो, लखी कांतो,शंकर सरदार, मनोज सरदार, राजकुमार सरदार,राजेश सरदार, राजेंद्र सरदार समेत समस्त ग्रामीणों ने अहम योगदान दिया. इसे भी पढ़ें : रांची:">https://lagatar.in/income-of-more-than-five-lakh-women-increased-work-on-making-lakhpati-didi-accelerated/">रांची:

पांच लाख से अधिक महिलाओं की बढ़ी इनकम, लखपति दीदी बनाने के कार्य में तेजी
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp