Jadugora: श्री श्री चैतन्य वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष लखी दास की अगुवाई में डोमजुड़ी ग्राम में आज शुक्रवार को नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया. शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी आंखों की जांच कराई. इस दौरान 10 लोगों में मोतियाबिंद मिलने पर ऑपरेशन के लिए उनका चयन किया गया. इन चयनित मरीजों का केसीसी आई हॉस्पिटल में मुफ्त में ऑपरेशन किया जाएगा.
शिविर की सफलता में इनका रहा योगदान
शिविर को सफल बनाने में नेत्र डॉक्टर अजय कुमार समेत श्री श्री चैतन्य वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष लक्खी दास, सचिव शंकर दास, संस्थापक सदस्य तापस कुमार दास, प्रभाकर दास, धनु राज हेंब्रोम, जगदीश दास, उपमुखिया जयगोपाल दास, नवद्वीप दास, विद्या सागर दास एवं बबलू दास ने अहम योगदान दिया.
इसे भी पढ़ें : नहीं थम रहा BPSC विवाद, पप्पू यादव का रेल रोको आंदोलन, गांधी मैदान में अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर