Search

Jadugora:  मकर पर्व पर नूतनडीह गांव में मिलन समारोह के लिए मैदान सजधज कर तैयार

Jadugora:  मकर पर्व पर जादूगोड़ा स्थित नूतनडीह गांव में कल मंगलवार को मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा. इस मौके पर बच्चों व महिलाओं के लिए अलग-अलग खेलकूद प्रतियोगिताओं को लेकर मैदान सजधज कर तैयार हो गया है.

51 सालों से आयोजित हो रहा है समारोह

इस बाबत आदिम निवासी जुआन अखाड़ा नूतनडीह के अध्यक्ष रामेश्वर सरदार ने कहा कि बीते 51 सालों से प्रत्येक साल मकर पर्व के मौके पर भूमिज बहुल नूतनडीह गांव में खेलकूद प्रतियोगिता के साथ-साथ मिलन समारोह का आयोजन किया जाता है. इस बार भी बच्चों व महिलाओं के कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जिसमें पारंपरिक दोना पत्ता बनाना, रस्सी बनाना, पत्तल बनना, बम ब्लास्ट, आटा लाजेश, हड़ी व बैलून फोड, मेढक रेस समेत खेलकूद प्रतियोगिता रखी गई है. कार्यक्रम के अंत में श्रेष्ठ प्रतिभागियों को अखाड़ा के निदेशक सिदेश्वर सरदार व अध्यक्ष रामेश्वर सरदार के हाथों पुरस्कृत किया जाएगा. इसे भी पढ़ें : नीतीश">https://lagatar.in/nitishs-tongue-slipped-he-said-how-were-you-and-i-born/">नीतीश

की फिसली जुबान, जीविका दीदीयों से बोले-आप और हम पैदा कैसे हुए…
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp