Jadugora: यूसिल की श्रमिक संगठन भारतीय कामगार श्रमिक संघ व यूसिल प्रबंधन के बीच आज मंगलवार को आयोजित बैठक टल गई. अब अगली बैठक 11 जनवरी को सुबह 11 बजे रखी गई है.
कंपनी प्रबंधन ने श्रमिक संगठन को भेजा पत्र
इस सिलसिले में कंपनी प्रबंधन ने सूर्य सिंह बेसरा की अध्यक्षता वाली यूसिल की श्रमिक संगठन भारतीय कामगार श्रमिक संघ को पत्र भेजकर आज 7 जनवरी को होने वाली बैठक को स्थगित किए जाने की सूचना जारी की. अगली बैठक में कंपनी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉक्टर संतोष कुमार सतपति व तकनीकी निदेशक मनोज कुमार के शामिल होने की प्रबल संभावना बताई जा रही है. बैठक में वर्षों से लंबित वॉलंटरी रिटायरमेंट स्कीम के तहत कंपनी कर्मी के पुत्रों की बहाली और क्षेत्र के विस्थापितों के मुद्दे पर चर्चा होनी थी.
इसे भी पढ़ें : जारी है सर्दी का सितम, पारा अभी और गिरेगा