Search

जादूगोड़ाः ड्यूटी से लौट रहे यूसिलकर्मी पर हमला, ब्रह्मानंद अस्पताल में भर्ती

Jadugora : इमरजेंसी ड्यूटी से लौट रहे यूसिलकर्मी रमेश सिंह पर हमला कर दिया गया. उन्हें बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर के ब्रह्मानंद अस्पताल में भर्ती करया गया है. घटना 13 जनवरी की रात सवा 11 बजे की है. घायल रमेश सिंह के पुत्र हरेन सिंह ने इस बाबत जादूगोड़ा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. थाना प्रभारी को दिए आवेदन में हरेन सिंह ने कहा है कि 13 जनवरी से यूसिल में ठेका कर्मियों की हड़ताल शुरू है. इस दौरान उसके पिता रमेश सिंह बी शिफ्ट में ड्यूटी गए थे. उनकी ड्यूटी माइंस डिविजन के कंप्रेशर में दी गई थी.


उसने आरोप लगाया कि ड्यूटी के बाद उसके पिता घर लौट रहे थे, तभी हड़ताल की अगुवाई कर रहे अस्थाई मजदूर संघ के अध्यक्ष बाघ राय मार्डी व उनके समर्थकों ने कैंप के समक्ष उन्हें रोक लिया. बाघ राय मार्डी ने पूछा कि हड़ताल में ड्यूटी पर रोक के बावजूद तुम ड्यूटी कैसे गया. इसके बाद उनलोगों ने पिता पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में पिता को मस्तिष्क में चोट आई है. यूसिल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें जमशेदपुर के ब्रह्मानंद अस्पताल भेज दिया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.


इधर झामुमो के जिला मुख्य संयोजक बाघराय मार्डी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि यह यूसिल प्रबंधन की साजिश है. ऐसा ठेका मजदूरों की हड़ताल को तोड़वाने के लिया किया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि यूसिल कर्मी रमेश सिंह नशे की हालत में खुद आग लगाकर ताप रहे कैंप में पहुंच कर अनर्गल बात कर रहा था. इसी बीच वह गिर पड़ा. 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp