Jadugora : जादूगोड़ा व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सरहुल से पहले बाहा पर्व की धूम मची है. इसके साथ ही आदिवासी समाज में शादी-विवाह से लेकर शिकार पर्व समेत सभी शुभ कार्य शुरू हो गए हैं. बाहा पर्व के अवसर पर महिलाओं ने गांव के नायके माखन सोरेन को उनके बगुलासाईं आवास से बाहा नृत्य करते हुए जाहेरथान तक लाया. वहां गांव के नायके ने मरांग बुरू की पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की. इस दौरान आदिवासी महिलाओं ने बाहा गीत व नृत्य से पूरे क्षेत्र में बाहा पर्व की खुशबू बिखेर दी. टोला ग्राम प्रधान मंगल सोरेन ने कहा कि गुरुवार शिकार पर्व मनाया जाएगा, जिसमें काफी संख्या ने ग्रामीण पारंपरिक हथियार के साथ जंगल में घूमकर शिकार की परंपरा का निर्वहन करेंगे. यह भी पढ़ें : नेता">https://lagatar.in/babulal-marandi-expressed-gratitude-on-being-elected-leader-of-opposition/">नेता
प्रतिपक्ष चुने जाने पर बाबूलाल मरांडी ने जताया आभार
जादूगोड़ा : गांवों में बाहा पर्व की धूम, महिलाओं ने नृत्य-गीत से बांधा समा

Leave a Comment