Search

जादूगोड़ा : संथाली भाषा सम्मान दिवस पर समारोह आयोजित, कई हुए सम्मानित

Jadugora (Bidya Sharma) : मेचुवा पुड़सी आखड़ा की ओर से जादूगोड़ा मोड़ चौक पर शनिवार को संथाली भाषा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर संथाली भाषा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि सह घाटशिला विधायक राम दास सोरेन ने कहा कि संथाली भाषा की तरक्की व उत्थान उनकी पहली प्राथमिकता है. इसे लेकर विधानसभा में भी मामले को उठाया गया है. झारखंड की हेमंत सरकार प्राथमिक विद्यालय से उच्च शिक्षा तक के स्कूलों में ओलचिकी पढ़ाई आरंभ करेगी ताकि संथाली भाषा को सम्मान मिल सके. इसके पूर्व मेचुआ ग्राम से जादूगोड़ा मोड़ चौक तक जुलूस निकली गई व ओलचिकी के जनक पंडित रघुनाथ मुर्मू , वीर शहीद सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/amshedpur-congress-and-ajsu-support-mukhiya-sanghs-movement-criticize-administrations-attitude/">जमशेदपुर

: मुखिया संघ के आंदोलन को कांग्रेस एवं आजसू पार्टी का मिला समर्थन, प्रशासन के रवैये की आलोचना

30 मौजा के माझी बाबाओं सहित कई हुए शामिल

[caption id="attachment_520859" align="aligncenter" width="525"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/07rc_m_207_07012023_1.jpg"

alt="" width="525" height="350" /> कार्यक्रम में शामिल लोग[/caption] बता दें कि 07 जनवरी 2004 को भारत के संविधान की आठवीं अनुसूची में संथाली भाषा को शामिल किया गया है. इसके सम्मान में माझी युवराज टुडु की पहल पर जादूगोड़ा में "संथाली भाषा सम्मान दिवस" का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पूर्वी सिंहभूम जिले के 30 मौजा के माझी बाबाओं सहित माझी होपोन, माझी होपोन एरा एवं परगना बाबा सम्मिलित हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता मेचुवा पुड़सी आखड़ा के माझी बाबा डोमन सोरेन द्वारा की गई. इसे भी पढ़ें : जादूगोड़ा">https://lagatar.in/jadugoda-bang-utsav-will-be-held-at-gopal-maidan-on-march-19-preparation-started/">जादूगोड़ा

: गोपाल मैदान में 19 मार्च को आयोजित होगा बंग उत्सव, तैयारी शुरू

यह हुए कार्यक्रम में शामिल

कार्यक्रम में ओडिशा के पड़सा पीड के परगना बाबा भागीरथी हांसदा, राजदोहा माझी बाबा सह देश पुरुधुल युवराज टुडू, कुशल सोरेन, सुधन चंद्र सोरेन, देश पर्णिक बाबा सुफल मुर्मू , घोड़ाबांधा ग्राम के माझी बाबा सह घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामदास सोरेन, जगदीश चंद्र सोरेन, बुद्धि नाथ मुर्मू, सुपल मुर्मू, सिदान टुडु, रघुनाथ बास्के, ईश्वर मुर्मू, मो हाहन मुर्मू, रमेश मुर्मू, पंकज मुर्मू, रोहित सोरेन भक्तो राम टुडु सम्मिलित हुए.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp