Jadugora : यूसील के तुमलापल्ली यूरेनियम प्रोजेक्ट में कंपनी प्रबंधन की ओर से स्वच्छता सप्ताह की शुरुआत की गई. कंपनी के अधिकारियों ने समीप के गांव में झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की. इस मौके पर ग्रामीणों को स्वच्छता बनाए रखने की शपथ दिलाई गई. यूसील के जीएम सुमन सरकार ने इस पुनीत कार्य लोगों की सामूहिक भागीदारी पर जोर दिया. कहा कि स्वच्छता हर किसी की जिम्मेदारी है. उन्होंने ग्रामीणों को स्वच्छता बनाए रखने और स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करने के महत्व के बारे में जागरूक किया. कार्यक्रम के दौरान यूसील के अधिकारियों व ग्रामीणों ने स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया. अभियान के दौरान सड़कों और आसपास के क्षेत्रों के साथ-साथ मब्बुचिंतला पल्ली धारा की सफाई की गई. जीएम सुमन सरकार ने लोगों से अपने आसपास के क्षेत्र को साफ-सुथरा बनाए रहने की अपील की. यह अभियान 28 फरवरी तक चलेगा. मौके पर यूसील के माइंस एजेंट किशोर भगत, डीजीआर मथिवनन, सीएसआर अधिकारी डॉ नवीन कुमार रेड्डी, दिनेश कन्नन, विपिन कुमार शर्मा, अमजद अली, रविशंकर, यशवंत, सीएसआर समन्वयक गंगी आदि उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : IAS">https://lagatar.in/debate-completed-on-eds-petition-demanding-not-to-give-department-to-ias-pooja-singhal-hearing-on-21st/">IAS
पूजा सिंघल को विभाग नहीं देने की मांग वाली ED की याचिका पर बहस पूरी, 21 को सुनवाई हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
जादूगोड़ा : यूसील में स्वच्छता सप्ताह, ग्रामीणों को दिलाई गई शपथ

Leave a Comment