Jadugora : परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय के पूर्व सीनियर क्लर्क सामाजिक कार्यकर्ता सिकोरेश गोप का मंगलवार की सुबह निधन हो गया. वह बीमार थे. उन्होंने जमशेदपुर के ब्रह्मानंद अस्पताल में अहले सुबह अंतिम सांस ली. परिजन शव को पैतृक गांव धीरोल ले गए. निधन की खबर सुन पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई. उनके आवास पर शुभचिंतकों की भीड़ जुट गई. अंतिम यात्रा में पूरा गांव उमड़ पड़ा. अंतिम यात्रा में केवी परमाणु ऊर्जा के शिक्षक, यूसील के कई अधिकारी व कर्मचारी, मारवाड़ी सम्मेलन, चैंबर ऑफ कॉमर्स, भारत सेवा श्रम संघ समेत कई संगठनों के लोग शामिल हुए.
सिकोरेश गोप अत्यंत ही दयालु स्वभाव के थे.गांव के किसी भी घर में कोई समस्या होने पर वे समाधान के लिए खड़े रहते थे. अपनी जेब से रुपए खर्च कर लोगों की सेवा करते थे. इसमें जाति-धर्म का भेद नहीं करते थे. वे अपने गांव में पिछले 25 वर्षों से लगातार रक्तदान शिविर का आयोजन करवाते आ रहे थे. दुर्गापूजा सहित अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में वह बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे.
यह भी पढ़ें : भारतीय शेयर बाजार की ऊंची उड़ान , बीएसई का मार्केट कैप 450 लाख करोड़ रुपये के पार
[wpse_comments_template]