Search

जादूगोड़ा : मां रंकणी महोत्सव अप्रैल में, अध्यक्ष ने राज्य सरकार से मांगे 30 लाख

Jadugora : जादूगोड़ा के प्रसिद्ध रंकणी मंदिर में महोत्सव 4-6 अप्रैल को मनाया जाएगा. इसकी तैयारी शुरू हो गई है. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जादूगोड़ा मां रंकणी कापड़ गादी घाट के अध्यक्ष दिनेश सरदार ने झारखंड के पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू को पत्र लिखा है. पत्र में मंत्री से मां रंकणी राजकीय महोत्सव के आयोजन की स्वीकृति देने व इसके लिए 30 लाख रुपए आवंटित करने की मांग की है. साथ ही मंत्री से वर्ष 2018 की तरह इस बार चैत्र नवरात्र के अवसर पर होने वाले दो दिवसीय राजकीय मां रंकिणी महोत्सव के आयोजन में जिला प्रशासन के सहयोग के लिए पहल करने की भी गुहार लगाई गई है. यह भी पढ़ें : जादूगोड़ा">https://lagatar.in/jadugora-camp-organized-in-sabar-basti-health-checkup-of-156-people/">जादूगोड़ा

: सबर बस्ती में शिविर लगा 156 लोगों की स्वास्थ्य जांच
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp