Jadugora : यूसिल कॉलोनी, नरवापहाड़ स्थित दिशोम जाहेर गढ़ में रविवार को बाहा पर्व (पूजा) धूमधाम से मानाया जाएगा. इसकी तैयारी को स्थानीय आदिवासी समजा की बैठक हुई. बैठक में बाहा महोत्सव के बाद सेंदरा पर्व की सफलता पर भी चर्चा की गई. ज्ञात हो कि बाहा पूजा संथाल समुदाय की सबसे बड़ी पूजा है. यह फाल्गुन माह के पांचवें दिन से शुरू होकर पूर्णिमा तक अलग अलग गांवों में मनाई जाती है. पूजा के अगले दिन सोमवार को सेंदरा होगा. समाज के लोग उस दिन एक-दूसरे को पानी डालकर बाहा पूजा का आनंद लेते हैं. इस मौके पर दिशोम जाहेर गढ़ नरवापहाड़ के आसपास के सभी गांवों के माझी बाबा, परगना बाबा के साथ नृत्य टोलियों को भी आमंत्रित किया गया है. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए माझी बाबा बिरेन टुडू, नायके बाबा सलखु मुर्मू, शिक्षाविद् दुर्गा प्रसाद मुर्मू, फुदन मार्डी, दिलीप कुमार मुर्मू, मानसिंह किस्कू, सोनाराम हांसदा, लक्ष्मी टुडू, सुनीता मुर्मू, बाहा हांसदा, सोनिया माझी, चंपा मुर्मू, सेफाली मार्डी आदि को जिम्मेदारी सौंपी गई है. यह भी पढ़ें : एक">https://lagatar.in/the-money-of-112-women-was-going-into-a-single-account-ranchi-dc-revealed-the-fraud/">एक
ही खाते में जा रही थी 112 महिलाओं की मंईयां योजना की राशि, रांची डीसी ने किया खुलासा हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
जादूगोड़ा : यूसिल कॉलोनी में बाहा पर्व की तैयारी को लेकर बैठक

Leave a Comment