Search

जादूगोड़ा : ठंड से ठिठुर रहे सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की सांसद ने ली सुध

Jadugora (Bidya Sharma) : ठंड से ठिठुर रहे सुदूर ग्रामीण क्षेत्र जादूगोड़ा के चतरो गांव की सांसद विद्युत महतो ने सोमवार को सुध ली व आसपास के आधा दर्जन गांव के करीबन 500 गरीब परिवार के बीच कंबल का वितरण किया. इधर, कंबल पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे. इसके पूर्व गांव के धनंजय महतो व वनवाली महतो ने सांसद विद्युत महतो को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-villagers-of-nutangarh-tribal-tola-submitted-memorandum-to-the-mla-representative/">घाटशिला

: नूतनगढ़ आदिवासी टोला के ग्रामीणों ने विधायक प्रतिनिधि को सौंपा ज्ञापन

पार्टी सदस्यों का रहा सहयोग

इस दौरान चतरो, कानिकोला, दिगरसाई, घाटी डूबा, लखंडीह, कूदा पाल, तिलामुड़ा आजाद बस्ती के करीबन पांच सौ लोगों के बीच सांसद विद्युत महतो ने कंबल बांटे. मौके पर सांसद ने कहा कि इस ठंड में किसी गरीब की जान न जाए इसे लेकर सुदूरवर्ती गांव में कंबल वितरण उनकी पहली प्राथमिकता है. कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष हलधर दास, विद्युत महतो, कृष्णा महाकुड, भूदेव भक्त, गणेश भक्त, राजू दास, धनंजय महतो, वनमाली महतो, विनय महतो मनसा राम मंडल ने अहम योगदान दिया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp