Search

जादूगोड़ाः यूसिल कॉलोनी के चार बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान

Jadugora : घाटशिला उपचुनाव में मंगलवार को जादूगोड़ा की यूसिल कॉलोनी के चार बूथों पर मतदान शांतिपूर्ण रहा. वोट प्रतिशत बढ़ाने की यूसिल प्रबंधन व घाटशिला निर्वाचन पदाधिकारी सुनील चंद्रा की पहल रंग लाई. लोगों ने उत्साह के साथ वोटिंग की. कॉलोनी के बूथ संख्या 204 पर 65 प्रतिशत वोट पड़े हैं. यहां कुल 1171 वोटरों में से 771 ने वोट डाला.


 इसी तरह बूथ संख्या 205 पर 344 मत पड़े, यहां कुल 841 वोटर हैं. बूथ संख्या 208 पर कुल 1019 वोटरों में से 465 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं, बूथ संख्या 209 र 256 मत पड़े, जबकि कुल वोटरों की संख्या 633 है.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp