Jadugora : जादूगोड़ा स्थित केंद्र सरकार का संस्थान यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (यूसिल) में माइनिंग मेट, वाइंडिंग ड्राइवर समेत 107 पदों के लिए बहाली निकली है. इसके साथ ही इस बहाली का विरोध भी तेज हो गया है. नरवा पहाड़ विस्थापित कमेटी के अध्यक्ष बुधराय किस्कू की अगुवाई में सोमवार को हाड़तोपा पंचायत भवन में बैठक हुई. अध्यक्षता झामुमो जिला प्रमुख संयोजक बाघराय मार्डी ने की. बैठक में महुलडीह माइंस के विस्थापित परिवारों ने भी हिस्सा लिया. कमेटी के अध्यक्ष बुध राय किस्कू ने यूसिल प्रबंधन से मांग की कि थर्ड व फोर्थ ग्रेड की बहाली से पहले विस्थापितों व प्रभावितों को प्रशिक्षित कर ट्रेंड करें. उसके बाद बहाली प्रक्रिया शुरू करें.
उन्होंने आरोप लगाया कि बहाली के संबंध में निकले विज्ञापन में जो प्रावधान किया गया है उससे यूसिल की सात यूरेनियम खदानों के रैयतों के परिवार व प्रभावित क्षेत्र के लोग वंचित हो जाएंगे. यूसिल वर्षों से आदिवासियों के साथ नियोजन के मुद्दे पर सौतेला व्यवहार करते आई है, ताकि नियोजन का फायदा विस्थापितों व प्रभावितों को नहीं मिले. उन्होंने आल इंडिया स्तर पर निकाली गई इस बहाली को रद्द करने की मांग की, अन्यथा जोरदार आंदोलन की चेतावनी भी दी.
झामुमो जिला प्रमुख बाघ राय मार्डी ने कहा कि यूसिल की सात यूरेनियम खदानों के विस्थापितों को एकजुट कर आंदोलन की पृष्ठभूमि तैयार की जा रही है. ताकि बड़ा आंदोलन खड़ा कर बहाली रद्द कराई जा सके. कंपनी विस्थापितों को बिना प्रशिक्षण दिलाए 107 पदों पर बहाली निकाल कर स्थानीय लोगों को नौकरी नहीं देना चाह रही है. बैठक में पाथर चाकरी ग्राम प्रधान दसमत मुर्मू, कमेटी के महासचिव मोची राम सोरेन, पर्वत किस्कू, मदनमोहन दास, विद्या सागर दास, बुढन मुर्मू समेत भारी संख्या में विस्थापित मौजूद रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment