Jadugora : विधानसभा चुनाव समाप्त होते ही जादूगोड़ा में बालू तस्कर सक्रिय हो गए हैं. स्वर्णरेखा नदी के घाटों से अवैध बालू का उठाव शुरू हो गया है. जादूगोड़ा के दुड़कू बागान टोला स्थित स्वर्णरेखा नदी से अंधाधुंध बालू का उठाव हो रहा है. इस अवैध कारोबार से जहां बालू माफिया मालामाल हो रहे हैं, वहीं झारखंड सरकार को प्रतिदिन लाखों रुपए का चूना लगा रहे हैं. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, जादूगोड़ा थाना क्षेत्र की कुलड़ीहा पंचायत के दुडकू बागान टोला से सटे गुरा नदी से प्रतिदिन 25-26 ट्रैक्टर बालू का अवैध उठाव हो रहा है. तस्कर इस अवैध बालू को आसपास के इंचडा, कुलडीहा, भाटिन जादूगोड़ा, गोविंदपुर आदि गांवों में खपा रहे हैं. बालू की कीमत प्रति ट्रैक्टर 3000 से 4000 रुपए वसूल रहे हैं. इलाके में सड़क किनारे सजी बालू की दुकानें देखी जा सकती हैं. लेकिन पुलिस प्रशासन मौन साधे हुए है.
यह भी पढ़ें : जमशेदपुर: जादूगोड़ा में 1 दिसंबर को भाजपा का आभार सम्मेलन