Search

जादूगोड़ा : आदिवासी भूमिज समाज का दो दिवसीय लेखक-कवि सम्मेलन संपन्न

Jadugoda (Bidya Sharma) : जादूगोड़ा-पोटका मुख्य मार्ग पर स्थित बड़ा सिकदी पर्यावरण चेतना केंद्र में आयोजित आदिवासी भूमिज समाज का दो दिवसीय लेखक-कवि व बुद्धिजीवियों का सम्मेलन सोमवार को समाप्त हो गया. कार्यक्रम की शुरुवात चुहाड़ आंदोलन के अगुवा वीर शहीद सुबला सिंह व बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि देने के साथ हुई. कार्यक्रम अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता सिदेश्वर सरदार जबकि संचालन जयपाल सिंह व हरीश भूमिज ने किया. इस दौरान सभी प्रतिभागियों को अमर शहीद सबला सिंह की याद में मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. सम्मेलन के पहले दिन 8 जनवरी को कविता ,लेख, लोकगीत की प्रस्तुति का लोगो ने आनंद उठाया जबकि दूसरे दिन सोमवार को समाज दस्तूरों का लेखन पाठ, इतिहास कहानी व मंचन किया गया. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-police-arrested-raju-ansari-wanted-in-many-cases-from-gausnagar-in-kapali/">चांडिल

: कई मामलों में वांछित राजू अंसारी को पुलिस ने कपाली के गौसनगर से किया गिरफ्तार

आदिवासी भूमिज लेखक संघ का गठन

इस सम्मेलन में चौदह लेखक, पांच कवि, तीन संगीतकार व दो इतिहासकारों ने हिस्सा लिया. सम्मेलन के अंत में 13 सदस्यीय आदिवासी भूमिज लेखक संघ का गठन किया गया. संघ का अध्यक्ष सुदर्शन भूमिज, सचिव जयपाल सिंह व कोषाध्यक्ष गौरी सरदार को बनाया गया. सम्मेलन को सफल बनाने में पान सोरी सरदार, कार्तिक सरदार, पुतुल सरदार, मालती सरदार, सूरज सरदार, बुद्धेश्वर सरदार, गौरी सरदार, बसंती सरदार, हेमंत सरदार, मेथी सन सरदार, जयंती सरदार, शुभंकर सरदार, विभीषण समाद आदि की अहम भूमिका रही. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp