: कई मामलों में वांछित राजू अंसारी को पुलिस ने कपाली के गौसनगर से किया गिरफ्तार
जादूगोड़ा : आदिवासी भूमिज समाज का दो दिवसीय लेखक-कवि सम्मेलन संपन्न
Jadugoda (Bidya Sharma) : जादूगोड़ा-पोटका मुख्य मार्ग पर स्थित बड़ा सिकदी पर्यावरण चेतना केंद्र में आयोजित आदिवासी भूमिज समाज का दो दिवसीय लेखक-कवि व बुद्धिजीवियों का सम्मेलन सोमवार को समाप्त हो गया. कार्यक्रम की शुरुवात चुहाड़ आंदोलन के अगुवा वीर शहीद सुबला सिंह व बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि देने के साथ हुई. कार्यक्रम अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता सिदेश्वर सरदार जबकि संचालन जयपाल सिंह व हरीश भूमिज ने किया. इस दौरान सभी प्रतिभागियों को अमर शहीद सबला सिंह की याद में मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. सम्मेलन के पहले दिन 8 जनवरी को कविता ,लेख, लोकगीत की प्रस्तुति का लोगो ने आनंद उठाया जबकि दूसरे दिन सोमवार को समाज दस्तूरों का लेखन पाठ, इतिहास कहानी व मंचन किया गया. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-police-arrested-raju-ansari-wanted-in-many-cases-from-gausnagar-in-kapali/">चांडिल
: कई मामलों में वांछित राजू अंसारी को पुलिस ने कपाली के गौसनगर से किया गिरफ्तार
: कई मामलों में वांछित राजू अंसारी को पुलिस ने कपाली के गौसनगर से किया गिरफ्तार

Leave a Comment