Jadugora : पोटका प्रखंड के 300 आदिवासी भूमिज बहुल गांवों में बुधवार को विददिरि झंडा दिवस धूमधाम से मनाया गया. भूमिज समाज के लोगों ने साल पेड़ की पूजा की और मरांग बुरू से समाज के सशक्तिकरण व समृद्धि की कामना की. समाज की महिलाओं ने धमसा की थाप पर खूबसूरत नृत्य प्रेश कर सभी को मुग्ध कर दिया. मुख्य समारोह जादूगोड़ा से सटे सोहदा फुटबॉल मैदान में हुआ. गांव के नाया विकेश्वर सिंह, देवरी उदय भूमिज, सिधेश्वर सरदार, जयपाल सिंह की अगुवाई में भूमिज समाज की पहचान विददिरि झंडा फहराया गया और उसकी पूजा-अर्चना की गई. वक्ताओं ने विददिरि झंडा दिवस के इतिहास व उसकी महता पर प्रकाश डाला. सिधेश्वर सरदार ने कहा कि 12 फरवरी 2012 को तत्कालीन राष्ट्रपति ने पूरे देश के भूमिज समाज की पहचान के लिए विददिरि झंडा की मान्यता दी थी. जिसकी खुशी में हर साल पोटका के आदिवासी भूमिज समाज की ओर 12 फरवरी को विददिरि झंडा दिवस मनाया जाता है. समाज के लोग नाच-गाकर अपनी खुशी का इजहार करते हैं. कार्यक्रम में आदिवासी भूमिज़ समाज के मनोरंजन सिंह, नाया विकेश्वर सिंह, उदय भूमिज, कालीचरण सिंह, मन्मथ सिंह, सोना राम भूमिज, निताई भुमिज, पानीग्रही, मुनि सिंह, ज्योति सिंह, बेहुला सिंह, नेपाल कुमार सिंह, माणिक सरदार, मनोज सरदार आदि ने हिस्सा लिया. यह भी पढ़ें : जेईई">https://lagatar.in/50-students-of-dps-bokaro-scored-more-than-90-percentile-in-jee-main-1/">जेईई
मेन-1 में डीपीएस बोकारो के 50 विद्यार्थियों को 90 परसेंटाइल से अधिक अंक हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
जादूगोड़ा : पोटका में विददिरि झंडा दिवस की धूम, महिलाओं ने नृत्य से बांधा समा

Leave a Comment