जड़ी-बूटी व साग-सब्जी की लगी प्रदर्शनी
जंगल मेला में जड़ी-बूटी व कई तरह की जंगल साग की प्रदर्शनी लगाई गई. क्षेत्र के कविराज लुगरु मुंडा व घासी राम सरदार ने जड़ी-बूटी की पहचान व उससे उपचार के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से बताया. कहा कि कैंसर से लेकर संतान प्राप्ति तक का इलाज जड़ी-बूटी से संभव है. मौके पर पोडातेतला की मुखिया पुष्पलता मुंडा, उपमुखिया प्रेमिका सरदार, ग्राम प्रधान भगीरथ सरदार, कालीचरण सरदार, लखींद्र सरदार,विभीषण सरदार समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : पलामू:">https://lagatar.in/palamu-para-teacher-sets-himself-on-fire-outside-pandu-police-station-referred-to-rims/">पलामू:थाना के बाहर पारा शिक्षक ने किया आत्मदाह का प्रयास, रिम्स रेफर
Leave a Comment