Jadugora : जादूगोड़ा क्षेत्र की कंपनियों की मनमानी से मजदूरों का हाल बेहाल है. आलम यह कि काम लेने के बाद भी मजदूरों को वेतन नहीं मिल रही है. मजदूर न्याय के लिए भटक रहे हैं. इन कंपनियों को जमीम का आवंटन आयडा ने किया था. ताजा मामला जादूगोड़ा के रुआम स्थित खिजाल स्टार्च नामक कंपनी का है. कंपनी यहां अपना उद्योग बैठा रही है. यहां कार्यरत करीब 50 से मजदूरों को तीन महीने से वेतन नहीं मिला है. व मेहनत की तनख्याह के लिए कंपनी का चक्कर लगा रहे हैं.
कंपनी में कार्यरत मजदूरों ने बताया कि कंपनी काम कराकर उन्हें पैसे नहीं दे रही है. इस बाबत संवेदक गंगाराम से कई बार शिकायत की गई, लेकिन नतीजा सिफर निकला. मजदूरों का जून, जुलाई व 20 अगस्त तक का पैसा बकाया है. उन्होंने चेतावनी दी कि एक सप्ताह में वेतन नहीं मिला, मजदूर आंदोलन करने को विवश होंगे. कंपनी का गेट का हमेशा के लिए बंद कराकर संवेदक को खदेड़ देंगे. मौके पर तेरगा गांव के मजदूर सरकार सोरेन, लख्खी लोहार, मनोहर दास, डोमिनिक टेटे, पुकलु कर्मकार, शंकर किस्कू, राजेश सोरेन, विनोद सोरेन, बुढ़ान.किस्कू, टिका राम हांसदा, मोहन सोरेन, सीरिप किस्कू, मिर्जा किस्कू, डाक सोरेन, दुर्गा सोरेन, श्याम सोरेन, टीका राम आदि मौजूर रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment