Islamabad : बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) द्वार पाकिस्तान के बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिये जाने की खबर है, बलूच लिबरेशन आर्मी के अनुसार, 182 यात्रियों को बंधक बनाया गया है. उनका दावा किया है कि अब तक 20 पाकिस्तानी सैनिक मार दिये गये हैं. इसके अलावा एक ड्रोन को भी मार गिराये जाने की सूचना है. पाकिस्तानी मीडिया ने बीएलए द्वारा ट्रेन पर सवार 20 सैनिकों को मार दिये जाने की पुष्टी की है.
बंधकों में पाकिस्तानी सेना की 33वीं डिविजन के जवान शामिल हैं
बंधकों में पाकिस्तानी सेना की 33वीं डिविजन के जवान शामिल हैं. ट्रेन को हाईजैक करने के बाद बीएलए ने शहबाज सरकार को चेतावनी दी है कि अगर पाक आर्मी उनके खिलाफ कार्र्वाई करेगी तो सभी बंधक मार दिये जायेंगे. बीएलए ने चेतावनी दी है कि यदि एयर स्ट्राइक नहीं रोकी तो सभी बंधकों को मार दिया जायेगा. इस इस घटना पर पाक सेना या पुलिस की अभी तक कोई टिप्पणी सामने नहीं आयी है. सूत्रों का मानें तो बीएलए का मुकाबला करने के लिए पाक सेना एयर स्ट्राइक की तैयारी कर रही है.
जाफर एक्सप्रेस हर रोज क्वेटा से पेशावर के बीच चलती है
जानकारी के अनुसार ट्रेन सुबह 9 बजे क्वेटा से रवाना हुई थी. बोलान इलाके में सुरंग नंबर 8 में जैसे ही ट्रेन पहुंची, ट्रैक पर धमाका हुआ. ट्रेन वहीं ठहर गया. हमलावरों ने ट्रेन के इंजन पर गोलीबारी की, जिससे ड्राइवर घायल हो गया. खबर है कि जाफर एक्सप्रेस हर रोज क्वेटा से पेशावर के बीच चलती है. ट्रेन रोहरी-चमन रेलवे लाइन और कराची-पेशावर रेलवे लाइन में यात्रा करते हुए, 1,632 किलोमीटर (1,014 मील) की दूरी तय करती है. ट्रेन को इस यात्रा में 34 घंटे 10 मिनट का समय लगता है.
बलूचिस्तान के 6-7 जिले पूरी तरह से आतंकियों के कब्जे में हैं
बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक किये जाने को लेकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी एसपी वैद ने कहा, पाकिस्तान की सेना और सरकार का बलूचिस्तान पर नियंत्रण नहीं रह गया है. एसपी वैद ने पाकिस्तान के मौलाना फजलुर रहमान के बयान का हवाला देते हुए कहा कि बलूचिस्तान के 6-7 जिले पूरी तरह से आतंकियों के कब्जे में हैं, जहां पाकिस्तानी सेना या सरकार का कोई कंट्रोल नहीं है. पाकिस्तान टूटने की कगार पर है.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें ">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
Leave a Comment