Search

जगन मोहन रेड्डी का आरोप, आंध्र प्रदेश में हुई वोट चोरी, राहुल गांधी चंद्रबाबू नायडू मिले हुए हैं

Hyderabad :  वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (YSRCP) सुप्रीमो और आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम जगन मोहन रेड्डी ने आज बुधवार को राहुल गांधी द्वारा मोदी सरकार और चुनाव आयोग पर वोट चोरी के आरोप लगाये जाने पर घेरा.

 

 

 

रेड्डी ने कहा कि 2024 के आम चुनाव में देश का सबसे बड़ा चुनावी अनियमितता(वोट चोरी) का मामला आंध्र प्रदेश में उजागर हुआ, लेकिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस पर कुछ नहीं बोल रहे हैं. रेड्डी ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी की आंध्र के मौजूदा सीएम चंद्रबाबू नायडू से मिलीभगत है.

 

 

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी दोनों के बीच मध्यस्थता कर रहे हैं, दोनों के बीच हॉट लाइन पर बात होती है. 
जगन मोहन रेड्डी ने आज ताडेपल्ली स्थित वाईएसआरसीपी केंद्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि यह अनियमितता लगभग 48 लाख वोटों की है. यह राज्य में पड़े कुल वोटों का लगभग 12.5 प्रतिशत है.  

 

 

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी आंध्र प्रदेश की वोट चोरी पर  क्यों नहीं बोलते?  वह इसलिए नहीं बोलते क्योंकि उनका सीधा संबंध चंद्रबाबू नायडू से है,  उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मणिकम टैगोर को कटघरे में खड़ा करते हुए पूछा कि क्या उन्होंने कभी तेलुगू देशम पार्टी के चीफ चंद्रबाबू नायडू के खिलाफ कुछ कहा.

 

 

आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम ने आरोप लगाया कि नायडू का कई घोटालों में संलग्नता है, जो सांमने दिख रही है, लेकिन टैगोर इस पर चुप्पी साधे बैठे हैं. कहा कि चंद्रबाबू नायडू, तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी और कांग्रेस हाईकमान के बीच हॉटलाइन कनेक्शन है. आंध्र प्रदेश में हो रहे घोटालों पर कांग्रेस चुप रहती है.  
 
 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp