Search

पुरी का जगन्नाथ मंदिर 10 से 31 जनवरी तक श्रद्धालुओं के लिए बंद, पुजारी प्रतिदिन करेंगे अनुष्ठान

LagatarDesk :  देशभर में कोरोना एक बार फिर पांव पसारने लगा है. वहीं ओडिशा में भी कोरोना का संक्रमण तेजी फैल रहा है. नये वैरिएंट ओमिक्रॉन से बांलागीर में भी एक महिला की मौत हो चुकी है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुरी का प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर 10 से 31 जनवरी तक श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेंगे. पुरी के कलेक्टर सामर्थ वर्मा ने यह जानकारी दी है.

मंदिर के पुजारी करेंगे दैनिक अनुष्ठान

समर्थ वर्मा ने कहा कि परंपरा के अनुसार, मंदिर में दैनिक अनुष्ठान कुछ सेवकों और पुजारियों द्वारा किये जायेंगे. मंदिर प्रशासन के कई कर्मचारियों और सेवादारों के कोरोना संक्रमित होने के बाद यह फैसला लिया गया. https://twitter.com/ANI/status/1479481670654783488

 1 फरवरी तक सभी कॉलेज, यूनिवर्सिटी और हॉस्टल बंद

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 10 जनवरी से सभी कॉलेज, विश्वविद्यालय, हॉस्टल और तकनीकी शिक्षण संस्थान बंद रखने का आदेश दिया गया है. सरकार ने शुक्रवार देर रात आदेश जारी किया. यह आदेश 1 फरवरी तक प्रभाव में रहेंगे. ओडिशा में स्कूलों को पहले से ही जनवरी के अंत तक बंद कर दिये गये हैं. इसे भी पढ़े : रांची">https://lagatar.in/ranchi-father-killed-son-in-mutual-dispute-in-ratu/">रांची

: रातू में आपसी विवाद में पिता ने की पुत्र की हत्या

शुक्रवार को राज्यभर में 2703 कोरोना संक्रमित मिले

ओडिशा में शुक्रवार को कोरोना के 2,703 नये मरीज पाये गये हैं. जो पिछले छह महीने में आये सर्वाधिक दैनिक मामले हैं. 2,703 मरीज में से 409  बच्चे हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 3.92 प्रतिशत है.  जो एक दिन पहले 2.62 प्रतिशत थी. खुर्दा में 78 साल की संक्रमित महिला की मौत के बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 8,468 हो गयी है. https://twitter.com/nabadasjsg/status/1479310925601509376

ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नव किशोर दास कोरोना पॉजिटिव

ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नव किशोर दास भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. उन्होंने शुक्रवार को ट्विट करके इसकी जानकारी दी. नव किशोर दास होम आइसोलेशन में हैं. उनमें संक्रमण के कोई लक्षण नहीं मिले हैं. दास ने ट्वीट कर कहा कि पिछले तीन दिन में मेरे संपर्क में आये लोगों से मैं आग्रह करता हूं कि वो खुद की जांच करवा लें. इसे भी पढ़े : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-8-january-cm-will-make-the-youth-as-mail-nurses-maoist-riots-in-gumla-8-patients-died-due-to-corona-relief-kit-to-the-infected/">सुबह

की न्यूज डायरी।।8 जनवरी।।युवाओं को मेल नर्सेज बनाएंगे सीएम।।गुमला में माओवादियों का उत्पात।।कोरोना से 8 मरीजों की मौत।।संक्रमितों को मिल रहा राहत किट।।समेत कई खबरें और वीडियो. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp