Search

जगन्नाथ मंदिर का स्थापना दिवस 25 दिसंबर को, श्री विष्णु लक्षार्चना वार्षिक पूजा होगी

Ranchi :  जगन्नाथ मंदिर का स्थापना दिवस 25 दिसंबर को मनाया जाएगा. स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर मंदिर की साज सज्जा की गयी है. इस अवसर पर श्री विष्णु लक्षार्चना वार्षिक पूजा की जाएगी. बता दें कि राची शहर के दक्षिण-पूर्व में 10 किमी की दूरी पर जगन्नाथपुर मंदिर का निर्माण बड़कागढ़ के ठाकुर महाराजा रामशाही के चौथे पुत्र ठाकुर ऐनीनाथ शाहदेव ने 25 दिसंबर, 1691 में कराया था. मंदिर का जो वर्तमान रूप दिखाई देता है, उसका निर्माण करीब एक करोड़ की लागत से 1991 में हुआ. मंदिर पुरी के जगन्नाथ मंदिर के स्थापत्य की तर्ज पर ही बनाया गया है. गर्भ गृह के आगे भोगगृह है. भोग गृह के पहले गरुड़ मंदिर हैं, जहां बीच में गरुड़जी विराजमान हैं. गरुड़ मंदिर के आगे चौकीदार मंदिर है.  ये चारों मंदिर एक साथ बने हुए हैं.

वार्षिक पूजा के कार्यक्रम

25 दिसंबर को सुबह 5 बजे सुप्रभातम (श्री जगन्नाथ जी की दर्शन सुलभ), सुबह 6 बजे आरती, 8 से 8:30 बजे तक कलश पूजा,विष्णु पूजा. 8:30 से 9:15 बजे गणपति हवन,विष्णु गायत्री हवन. 9:16 से 10 बजे तक पूजा हेतु श्रद्धालुओं के बीच पत्तल एवं फुल वितरण. 10 बजे से 11:30 बजे तक विष्णु सहस्त्रनाम पूजा. 11: 31 बजे से अर्चित फुल भगवान को समर्पित करना. दोपहर 12 बजे से महाप्रभु को अन्न भोग लगाना. 12:10 बजे महाप्रभु दर्शन पट बंद. 12:30 बजे से अन्न भोग श्रद्धालुओं के बीच निशुल्क वितरण मंदिर प्रांगण के बाहर पंक्तिबद्ध होकर प्रसाद लेना है. दोपहर 3 बजे पुन: पट खुलेगा एवं दर्शन सुलभ प्रतिदिन की तरह सेवा चलती रहेगी

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp