Jagnnathpur (Rohit Mishra) : सोमवार को आदिवासी हो समाज महासभा सह अनुमंडल समिति ने ओत गुरू कोल लाको बोदरा की 103वीं जयंती मनाई. मौके पर समाज के लोगों ने रितुई गुण्डुई शहीद स्थल पर ओत गुरू कोल लाको बोदरा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये. उसके बाद उनके जीवनी पर प्रकाश डाला. वक्ताओं ने कहा कि लाको बोदरा का जन्म खूंटपानी प्रखण्ड के पासेया गांव में हुआ था. प्रारंभिक शिक्षा गांव के बाचोमहातु विद्यालय में हुई. इसे भी पढ़ें : कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-mla-angry-with-the-style-of-the-station-in-charge/">कोडरमा
: थाना प्रभारी के कार्यशैली से विधायक नाराज, धरने पर बैठ कर किया विरोध
: थाना प्रभारी के कार्यशैली से विधायक नाराज, धरने पर बैठ कर किया विरोध
















































































Leave a Comment