: एनवायरनिक्स ट्रस्ट ने सारंडा के गांवों में चलाया कानूनी जागरुकता कार्यक्रम
जगन्नाथपुर : जन समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय आदिवासी महासभा ने दिया धरना
Jagnnathpur (Rohit Mishra) : विभिन्न मांगों को लेकर अखिल भारतीय क्रांतिकारी आदिवासी महासभा सह जिप सदस्य मानसिंह तिरिया के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. धरना में जगन्नाथपुर अनुमंडल क्षेत्र ग्रामीणों के साथ झिंकपानी के जिला परिषद सदस्य जॉन मिरन मुंडा व मंझारी के जिला परिसद सदस्य माधाव कुंकल उपस्थित थे. इस दौरान महासभा ने एसडीओ को एक मांग पत्र सौंपा. धरना प्रर्दशन में जिप सदस्य मानसिंह तिरिया ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष बाद भी पश्चिमी सिंहभूम के आदिवासी लकड़ी, दातुन, पत्ता, हंडिया बेचकर अपनी जीविका चला रहे. जबकि हमारे यहां लौह अयस्क खदान कम्पनियां काम कर रही है. क्षेत्र में पेयजल, शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, सड़क की समस्या अब भी बनी हुई है. इसे भी पढ़ें : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-environics-trust-conducts-legal-awareness-program-in-villages-of-saranda/">किरीबुरू
: एनवायरनिक्स ट्रस्ट ने सारंडा के गांवों में चलाया कानूनी जागरुकता कार्यक्रम
: एनवायरनिक्स ट्रस्ट ने सारंडा के गांवों में चलाया कानूनी जागरुकता कार्यक्रम

Leave a Comment