Jagannathpur (Chandan Kumar) : भाईजी सेवा समिति के द्वारा शनिवार को कांवरियों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया. सेवा समिति की ओर से कांवरियों को चिकित्सीय सेवा भी उपलब्ध कराई गई साथ ही उन्हें जलपान कराया गया. इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष गोपाल निषाद ने कहा कि प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी कांवरियों की सेवा में भाईजी सेवा समिति लगी हुई है. उपाध्यक्ष मनोज निषाद ने सभी सहयोगियों को धन्यवाद दिया और कहा कि हमें आशा है कि सभी सहयोगियों का भविष्य में इसी प्रकार का सहयोग प्राप्त होता रहेगा.
इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-dbc-football-club-organized-local-football-league/">मनोहरपुर
: डीबीसी फुटबॉल क्लब ने किया लोकल फुटबॉल लीग का आयोजन [caption id="attachment_381676" align="aligncenter" width="456"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/jagannathpur-bhandara-2.jpeg"
alt="" width="456" height="304" /> चिकित्सा शिविर में मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों की टीम[/caption] संस्था के संरक्षक बिक्रम सिंह ने कहा कि समिति हमेशा समर्पित भाव से ही कार्य करती रही है और सावन के इस पावन अवसर पर हमें कांवरियों की सेवा करने का मौका मिलता है. इसमें हम निरंतर सेवा से लगे रहते हैं. चन्दन साव ने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि सभी की यात्रा सुगम रहे, इसके लिए हम प्रतिबद्ध हैं.
समिति के यह सदस्य रहे सक्रिय
इस अवसर पर भाईजी सेवा समिति के संगरक्षक बिक्रम सिंह, चन्दन साव, अध्यक्ष गोपाल निषाद, उपाध्यक्ष मनोज निषाद, आकाश निषाद, सचिव संजय निषाद, उप सचिव घनश्याम साहनी, देवेन्द्र नाग मुंडा सहित राजन साहनी, दुर्गा निषाद, टुनटुन निषाद, राकेश नायक, विक्की निषाद, सुरज निषाद, झरिया निषाद, सुरज गुप्ता, बुधुवा कुजुर, पंकज निषाद, प्रदीप निषाद, दीनानाथ गोप सहित भारी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment