Search

जगन्नाथपुर : पुलिस-पब्लिक मैत्री मैच में युथ स्ट्राईकर टीम की शानदार जीत

Jagannathpur (Chandan Kumar) : राजकीय रस्सैल उच्च विद्यालय परिसर में पुलिस और पब्लिक के बीच बेहतर सम्बंध स्थापित करने को लेकर पुलिस पब्लिक मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. क्रिकेट मैच 12 - 12 ओवर का खेला गया. रविवार को मैच का शुभारंभ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ईकुड़ डुंगडुंग ने बॉल को बल्ले से मार कर किया. क्रिकेट मैच जिला पुलिस बनाम युथ स्ट्राईकर जगन्नाथपुर टीम के बीच खेला गया. टॉस जित कर युथ स्ट्राईकर की टीम ने गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. जिला पुलिस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 157 रन का लक्ष्य रखा. जिला पुलिस टीम की ओर से सर्वाधिक रन एसडीपीओ ईकुड डुंगडुंग 45 रन एवं एसआई हरीपद टुडु ने नवाद 83 रन बनाये. इसे भी पढ़ें : बंदगांव">https://lagatar.in/bandgaon-block-level-meeting-of-cook-coordinator-organized/">बंदगांव

: रसोईया, संयोजिका का प्रखंड स्तरीय बैठक आयोजित

युथ स्ट्राईकर की टीम ने बेहतर प्रदर्शन के बल पर जीता मैच

वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए युथ स्ट्राईकर की टीम ने 11.5 ओवर में 160 रन बनाकर मैच को अपने झोली में डाल लिया. खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए एसडीओ ईकुड़ डुंगडुंग ने उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि पुलिस पब्लिक मैत्री खेल के आयोजन से समाज में पुलिस पब्लिक के बीच आपसी संबंध स्थापित करना है. जिससे समाज में बढ़ रही अपराधिक घटना पर अंकुश लगाया जा सके. उन्होंने कहा कि खेल एक संस्कार है और खेल से खिलाड़ियों के अंदर छिपी प्रतिभा और उनमें मौजूद संस्कार दिखाई देता है. इसे भी पढ़ें :  आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-maha-blood-donation-camp-of-narendra-modi-fans-club-on-16/">आदित्यपुर

: नरेंद्र मोदी फैंस क्लब का महारक्तदान शिविर 16 को

यह रहे मुख्य रूप से मौजूद

इस मौके पर जेटेया थाना प्रभारी बिपिन महतो, हाटगम्हरिया थाना प्रभारी बालेश्वर उरांव, मुस्सफिल थाना प्रभारी पवन चन्द्र पाठक, एसआई राकेश सिंह, हरिपद टुडु, मिथिलेश कुमार मोर्या, मुकेश हेम्ब्रम, संजय सिंह, आरक्षी भावेश कुमार, सुजीत कुमार, गोपाल कुमार, विनय दंडपाट सहित खेल प्रेमी मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp