Search

जगन्नाथपुर : ड्राप आउट बच्चों को स्कूल में पुनः नामांकन दिलाने की मांग को लेकर बाल सुरक्षा समिति ने डीसी को सौंपा आवेदन

Jagannathpur(chandan kumar) : ड्राप आउट बच्चों को विद्यालय में शत प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित कराते हुए बिना आधार कार्ड, बिना बैंक पासबुक, बिना स्थानांतरण प्रमाण पत्र वाले सरकारी तथा गैर सरकारी विद्यालय में नामांकन की सुविधा दिलाने की मांग को लेकर बाल अधिकार सुरक्षा समिति ने उपायुक्त को एक आवेदन सौंपा है. बाल अधिकार सुरक्षा समिति के जगन्नाथपुर सलाहकार मंजीत कोड़ा ने कहा कि क्षेत्र के सरकारी तथा गैर सरकारी विद्यालय में ड्राप आउट बच्चे तथा बिना आधार कार्ड, बिना स्थानांतरण प्रमाण पत्र वाले बच्चों का नामांकन नहीं लिया जाता है. दरअसल सरकारी तथा गैर सरकारी  विद्यालय में अध्ययनरत बच्चे, कोरोना काल के दौरान विद्यालय तथा पढ़ाई छोड़ दिये थे.  ये बच्चे पुन: अब दाखिला लेकर पढ़ना चाहते है. लेकिन सरकारी विद्यालय में नामांकन कराने को लेकर कई तरह की तकनीकी परेशानीयों से बच्चों को सामना करना पड़ रहा है. गैर सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक कोरोना काल के दौरान विद्यालय में शुल्क जमा नहीं कर पाये थे. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-kolhan-university-formed-a-committee-for-the-restoration-of-librarian-and-demonstrator-in-workers-college/">चाईबासा

: कोल्हान विवि ने वर्कर्स कॉलेज में लाइब्रेरियन व डेमोंस्ट्रेटर की बहाली के लिए बनाई कमेटी

इसकी प्रतिलिपि जिला शिक्षा पदाधि और जिला शिक्षा अधीक्षक को दिया गया 

उन्होने ने कहा कि कई बच्चे अलग-अलग परिवारिक व आर्थिक कारणों से विद्यालय से दूर हो गए थे. आंगनबाड़ी केंद्र, नर्सरी से पास आउट बच्चे, आगे की शिक्षा लेने के लिए सरकारी विद्यालय में नामांकन कराने जाते है तो सरकारी शिक्षकों  द्वारा आधार कार्ड, बैंक पासबुक व अन्य कागजातों की मांग की जाती है. बच्चों के पास इसमें से कोई एक भी कागजात नहीं होने पर विद्यालय में दाखिला नहीं लिया जाता है. इससे प्रति वर्ष बच्चे विद्यालय से दूर हो रहे हैं. यह शिक्षा का अधिकार अधिनियम का घोर उल्लंघन है. इसकी प्रतिलिपि जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को भी दिया गया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp