Search

जगन्नाथपुर : समाजसेविका का ट्वीट मिलते ही डीसी ने सदर अस्पताल में बच्चे के इलाज का दिया निर्देश

Jagannathpur : राजावासा गांव में एक मां अपने बेटे के इलाज के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है. सरकार से अपने बेटे के इलाज की गुहार लगा रही है. जगन्नाथपुर  (चाईबासा) व्हाट्सएप ग्रुप में मां और बच्चे की वीडियो चाईबासा की समाजसेवी नेहा निषाद ने देखा और जिला प्रशासन को ट्वीट कर उक्त बच्चे की समस्या को बताया. इसके बाद चाईबासा उपायुक्त अन्नय मित्तल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्वास्थ्य विभाग को औरत और बच्चे को लाने को निर्देश दिया. इसके बाद स्वास्थ्य कर्मचारीयों ने बच्चे को जगन्नाथपुर अस्पताल में भर्ती कराया. जिसके बाद उचित इलाज हेतु जगन्नाथपुर अस्पताल से एंबुलेंस के माध्यम से सदर अस्पताल भेजा गया. बच्चे की मां सरस्वती जोजो ने बताया कि इससे पहले भी जगन्नाथपुर अस्पताल में बच्चे को भर्ती कराया था. पर पैसे के अभाव के कारण आगे इलाज नहीं हो सका. उन्होनें यह भी कहा कि चाईबासा सदर अस्पताल में बच्चे को भर्ती तो करा दीया था पर दवा खूद से खरीदना पड़ता था. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-eleven-thousand-bolt-wire-broken-in-parsudihs-jharkhand-nagar-three-women-scorched/">जमशेदपुर:

परसुडीह के झारखंडनगर में ग्यारह हजार वोल्ट का तार टूटा, तीन महिलाएं झुलसीं

बच्चे के पिता ने दुसरी शादी कर ली अब कोई सहारा नहीं

बच्चे की मां सरस्वती जोजो ने बताया कि अब मेरा कोई सहारा नहीं है. दो साल पहले मेरी शादी राजाबासा निवासी रामु जोजो से हुई थी. बच्चे की ऐसी हालात देखकर पति ने हम दोनों को छोड़ दिया. और दुसरी शादी कर ली. इसलिए प्रशासन इंसाफ करें . मैं करूं तो क्या करूं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp