Search

जगन्नाथपुर: चालक और खलासी को गोली मार लौह अयस्क लदा टेलर लेकर फरार हुए अपराधी, खलासी की मौत

Kiriburu / Chaibasa : पश्चिम सिंहभूम जिला के जगन्नाथपुर थाना अन्तर्गत बड़ानंदा के जेटेया मोड़ के समीप हथियारबंद अपराधियों ने बीती रात लगभग ग्यारह बजे एक टेलर वाहन (एनएल 01 जी 6796) को रोककर उसके चालक व खलासी को गोली मार लौह अयस्क का पिलेट लदा टेलर लेकर फरार हो गये. इस घटना में खलासी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है जबकि गंभीर रूप से घायल चालक जिसके कंधे में गोली लगी है उसे इलाज हेतु जगन्नाथपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे चाईबासा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. टेलर बड़बिल की कंपनी से लौह अयस्क का पिलेट लोड कर हजारीबाग जा रहा था. चालक और खलासी दोनों नवादा जिले के रहनेवाले हैं. मृतक खलासी राहुल कुमार, पिता कैलाश यादव, ग्राम बनियाडिह थाना सिरदल्ला जिला नवादा और घायल चालक गुड्डु कुमार, पिता कुलेश्वर यादव, गाँव भण्डारा थाना रजौली जिला नवादा पता है. [caption id="attachment_163222" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/09/truck-pakdaya-300x168.jpg"

alt="" width="300" height="168" /> कांड्रा में बरामद ट्रक.[/caption]

कांड्रा थाना से एक किमी दूर ट्रक बरामद 

जगन्नाथपुर में खलासी की हत्या व चालक को घायल कर अपराधियों द्वारा लेकर भागे पिलेट लदे टेलर को कांड्रा थाना से लगभग एक किलोमीटर दूर चाडरी के पास बरामद किया गया. फिलहाल यह कांड्रा पुलिस की निगरानी में खड़ी है. कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि जगन्नाथपुर के एसडीपीओ ईकुड डुंगडुंग से जानकारी मिली कि उक्त नम्बर के ट्रक को अपराधी लेकर भागे हैं. इस सूचना के बाद एसआई किशोर मुंडा एवं एनके ओझा के नेतृत्व में अलग-अलग दो पेट्रोलिंग दल का गठन कर वाहन जांच में लगाया गया. इस दौरान दो टोल गेट का सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला गया. इसी बीच उक्त ट्रक को कांड्रा थाना से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर नंदीडीह के पास उस ट्रक को पकडा़ गया. ट्रक को पकड़ने से पूर्व ट्रक में सवार एक व्यक्ति जो गमछा से अपना चेहरा बांधा था वह भागने में सफल रहा है. वहीं एक अन्य सूचना के अनुसार ट्रक पर सवार कुछ अन्य लोग पास ही हड़िया पी रहे थे, जो पुलिस को देखते ही भाग निकले. ऐसी बातें भी सामने आ रही है कि उक्त ट्रक को एक ब्लू रंग की ऑल्टो कार स्कॉट कर रही थे, पुलिस इसकी भी गहनता से जांच कर रही है. सूत्रों के अनुसार इस वाहन की जांच फॉरेन्सिक टीम द्वारा करायी जायेगी ताकि अपराधियों को सजा दिलायी जा सके. टेलर पर लदे पिलेट का अनुमानित मूल्य पांच लाख के करीब बतायी जा रही है. [caption id="attachment_162934" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/09/CHALAK-1-300x141.jpg"

alt="" width="300" height="141" /> घायल चालक गुड्डू कुमार.[/caption]

चार नकाबपोशों ने पहले पैसा मांगा, नहीं देने पर बंदूक के कूंदा से मारा, जाते-जाते मारी गोली

घायल चालक गुड्डू कुमार ने लगातार.इन को बताया कि चार नकाबपोश अपराधी पहुंचे. सबसे पहले पैसे मांगने लगे. जब देने से इंकार किया तो हथियार दिखाकर वाहन का चाबी जबरन लूट लिया. विरोध किया तो बंदूक के कूंदा से सिर पर वार किया. लगभग 30 मिनट तक बहस होती रही. जमकर मारपीट भी हुआ. जाते-जाते हम दोनों को गोली मारा. खलासी को सीधे गोली लग गया. लेकिन मुझे कंधे पर लगा. सहयोग के लिये आवाज दिया लेकिन कोई नहीं पहुंचा. गोली लगने के 20 मिनट बाद मुझे कुछ होश नहीं था. इधर, सदर अस्पताल के डॉक्टर प्राथमिक जांच करने के बाद उसके शरीर गोली निकालने में जुटे है.

टेलर बड़बिल से लौह अयस्क लोड कर हजारीबाग जा रहा था

जगन्नाथपुर थाना प्रभारी यशराज सिंह ने कहा कि लौह अयस्क लदा वाहन घटनास्थल से गायब है, टेलर बड़बिल से लौह अयस्क लोड कर हजारीबाग जा रहा था. उन्होंने कहा कि गायब वाहन की तलाश के साथ-साथ घटना में शामिल अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.

सुबह ग्रामीण शौच को गए तो घटना का पता चला

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना बीती रात लगभग ग्यारह बजे के आसपास घटी है. हालांकि तेज वर्षा होने की वजह से घटना की जानकारी गुरुवार अहले सुबह लगभग पांच बजे जगन्नाथपुर थाना पुलिस को तब चली जब पास के गांव के लोग शौच आदि हेतु अपने खेतों की तरफ गये और पाया कि सड़क किनारे खेत में दो लोग अचेत पडे़ हुए हैं. जिसमें खलासी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी तथा दूसरा चालक गंभीर रूप से घायल था. इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई जिसके बाद पुलिस घायल चालक को तत्काल इलाज हेतु अस्पताल पहुंचाया एवं मृतक का भी शव उठा मामले की जांच प्रारंभ की है. चालक के होश में आने के बाद घटना का पूरी तरह खुलासा हो पाएगा.

लौहांचल में लौह अयस्क लदा ट्रक लूटने की पहली वारदात

लौहांचल में अब तक की शायद यह पहली घटना होगी जब लौह अयस्क लदा ट्रक को लूटने हेतु अपराधियों ने किसी की हत्या की है. यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताई जा रही है एवं सभी ऐसी घटना की घोर निंदा कर रहे हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp