Search

जगन्नाथपुर : स्कूलों के सामने स्पीड ब्रेकर नहीं होने से बनी रहती है दुर्घटना की आशंका

Jagannathpur : जगन्नाथपुर में मासूमों के जीवन से भी खिलवाड़ करने में सरकारी महकमा कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. स्कूलों के आसपास किसी भी किस्म के संकेत, स्पीड ब्रेकर और रम्बल स्ट्रिप नहीं बनाई गई है. इससे स्कूलों के निकट भी वाहन फर्राटा भरते हुए निकलते हैं. इससे दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है. हालांकि स्कूल प्रशासन सुबह व छुट्टी के वक्त गार्ड तैनात करते हैं लेकिन प्रशासन ने इस ओर ठोस कदम नहीं उठाए हैं. जगन्नाथपुर मेन रोड से सटे स्कूलों में पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, राजकिय रस्सैल उच्च विद्यालय, कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़ानंदा, केरला इंग्लिस मीडियम स्कूल, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोंगरा शामिल है. इन स्कूलों में हजारों बच्चे शिक्षा पाते हैं. इन स्कूलों के पास सड़क सुरक्षा के मानकों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई हैं. नियमानुसार स्कूल के दोनों तरफ 20-20 मीटर की दूरी पर आगे स्कूल है, वाहन धीमे चलाएं, कृप्या हार्न न बजाए आदि संकेतक लगाए जाते हैं. इसके साथ ही स्कूल के प्रवेश गेट के दोनों तरफ रम्बल स्ट्रिप व स्पीड ब्रेकर बनाए जाते हैं. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-businessmen-will-agitate-against-the-loot-in-the-jewelers-shop-in-dhansar/">धनबाद

: धनसार में ज्वेलर्स दुकान में लूट के विरोध में आंदोलन करेंगे व्यवसायी
नियमानुसार स्कूल के सामने से निकलते समय वाहनों की स्पीड 20 किमी प्रति घंटा होनी चाहिए. मगर स्कूलों के सामने से दो पहिया वाहन फर्राटे से दौड़ते है तो चौपाया वाहनों की भी यही हालत है. इससे प्रतिदिन हजारों बच्चों के साथ अनहोनी की आशंका बनी रहती है. बता दें पिछले दिनों रस्सैल उच्च विद्यालय के मेन गेट के समीप एक तेज रफ्तार बाइक ने स्कूली छात्र की साइकिल में जोरदार टक्कर मार फरार हो गया था. इस घटना में छात्र को हल्की चोटें आयीं थी. वहीं गुरुवार को बड़ानंदा मध्य विद्यालय के समीप एक छात्रा को मोटरसाइकिल सवार टक्कर मार फरार हो गया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp