Search

जगन्नाथपुर: शिक्षा विभाग बताए, कब तक विद्यालय प्रबंधन समिति चंदा करके अनाज का उठाव कराए

Kiriburu : बालिका मध्य विद्यालय जगन्नाथपुर की प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कमल किशोर केशरी ने जगन्नाथपुर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एंव शिक्षा विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि स्कूल के बच्चों के लिए चावल का उठाव प्रखंड के गोदाम से स्कूल तक वाहन द्वारा लाया जाता है. लेकिन इसके एवज में शिक्षा विभाग द्वारा वाहन एंव कुली भाडा़ नहीं दिया जा रहा है. इससे प्रबंधन समिति नाराज है. उन्होंने कहा कि बीते 26 जुलाई को उक्त गोदाम से चावल का उठाव किया जाना था, लेकिन प्रबंधन समिति के पास फंड नहीं होने की वजह से समिति सदस्यों ने आपस में चंदा कर बच्चों के लिये चावल का ऊठाव किया. चावल आने के बाद उसे बच्चों के बीच वितरण किया गया. उन्होंने शिक्षा विभाग से पूछा है कि आखिर कब तक समिति सदस्य आपस में चंदा कर बच्चों के लिये चावल का उठाव करती रहेगी. इस उठाव के दौरान आने वाला उक्त खर्च कौन देगा या समिति अपने से चंदा कर करती रहेगी. उन्होंने इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग जिला प्रशासन से की है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp