Search

एक करोड़ 92 लाख रुपये में फाइनल हुआ जगन्नाथपुर मेले का टेंडर

Shubham Kishor Ranchi : रांची में हर साल लगने वाले जगन्नाथपुर  मेले की टेंडर प्रक्रिया आज पूरी हुई. पटना की कंपनी आरंभ बिजनेस एंड मार्केटिंग ने 1 करोड़ 92 लाख रुपये  की सबसे ऊंची बोली लगाकर टेंडर अपने नाम किया. गुरुवार को जगन्नाथपुर थाना में रांची एडीएम लॉ एंड आर्डर राजेश्वर नाथ आलोक की मौजूदगी में टेंडर खोला गया. मौके पर जगन्नाथ मंदिर न्यास समिति के अधिकारी और टेंडर डालने वाले लोग मौजूद थे.

11 लोगों ने डाला था टेंडर

इस वर्ष रांची के धुर्वा में सात जुलाई से ऐतिहासिक जगन्नाथ मेला लगने वाला है. मंदिर के आस-पास 41.27 एकड़ भूमि में मेले के लिए पिछले साल की तरह इस साल भी मेले का टेंडर जारी किया गया. जिसमें 11 लोगों ने टेंडर भरा. 3 लोगों का टेंडर टेक्निकल बीड में सही नहीं होने के कारण  रद्द कर दिया गया. बाकी बचे आठ टेंडर में आरंभ बिजनेस एंड मार्केटिंग की 1 करोड़ 92 लाख की सबसे ऊंची फाइनेंशियल बीड थी. जिस कारण इस साल का टेंडर उन्हें मिला. बता दें कि इस साल मेले का ठेका लेने के लिए न्यूनतम बोली 31 लाख रुपए से शुरू हुई थी. वहीं पिछले साल आरएस इंटरप्राइजेज ने 75 लाख की सबसे ऊंची बोली में टेंडर लिया था.

किस कंपनी ने कितनी बोली लगाई (करोड़ में )

जय मां दुर्गेश्वरी इंटरटेनमेंट - 1.62 जय जगरनाथ इंटरप्राइजेज - 1.31 आर एस इंटरप्राइजेज - 1.62 ऋषिकांत फैंटेसी पार्क फन फेयर बिहार शरीफ - 1.77 न्यू झारखंड डिजनीलैंड मेला - 1.35 मोहम्मद समीम खान - 1.11 आरंभ बिजनेस एंड मार्केटिंग पटना - 1.92 आरके कंस्ट्रक्शन - 1.45 टेंडर मिलने वाली कंपनी के प्रोपराइटर विकास कुमार ने बताया कि वो भगवान विष्णु के बड़े भक्त हैं. उन्होने ये पैसे भगवान को डोनेट किये हैं. उन्होंने मेले के बारे में बताया कि छोटे दुकानदारों से तय राशि ही ली जायेगी. छोटे दुकानदारों से अवैध वसूली रोकने का प्रयास होगा. इस साल 3500 से ज्यादा दुकान लगने कि अनुमान है. साथ ही कई झूले पहली बार इस मेले में दिखेंगे. उन्होंने कहा कि वो मंदिर न्यास समिति और जिला प्रशासन के साथ मिलकर काम करेंगे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp