: झगड़े से परेशान पति ने सुपारी देकर करवा दी दूसरी पत्नी की हत्या, चार गिरफ्तार
जगन्नाथपुर : महिला की गला दबाकर हत्या करने वाले चार गिरफ्तार, जंगल से कंकाल बरामद
Jagnnathpur (Rohit Mishra) : जेटेया थाना अंतर्गत बुरुबोरता गांव के बोतरगुटु टोला निवासी सुनिका लोहार की पिछले माह हुई हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में हत्या में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया. वहीं, अभियुक्तों की निशानदेही पर महिला के कंकाल को पुलिस ने बुरुबोरता से करीब तीन किलोमीटर दूर चातोमबुरु जंगल से बरामद कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है. इस संबंध में डीएसपी कार्यालय झिंकपानी मे सोमवार की रात डीएसपी इकुड़ डुंगडुंग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया. बताया कि मृतका सुनिका लोहार की हत्या 28 दिसंबर की रात्री में गला दबाकर कर दी गई थी. सुनिका लोकार की भतीजी लुदरी लोहर ने पुलिस को हत्या की पूरी कहानी बताई जिसके बाद पुरे मामले का खुलासा हुआ. इसे भी पढ़ें : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-troubled-by-the-quarrel-the-husband-got-the-second-wife-murdered-by-giving-betel-nut-four-arrested/">किरीबुरू
: झगड़े से परेशान पति ने सुपारी देकर करवा दी दूसरी पत्नी की हत्या, चार गिरफ्तार
: झगड़े से परेशान पति ने सुपारी देकर करवा दी दूसरी पत्नी की हत्या, चार गिरफ्तार

Leave a Comment