Jagannathpur (Chandan Kumar) : टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से नोवामुंडी प्रखंड अंतर्गत दुधबिला उच्च विद्यालय में हेल्थ कैंप लगाया गया. जिसमें दुधबिला तथा आसपास के गाँव से आये 130 मरीजों ने इस हेल्थ कैम्प का लाभ उठाया. शिविर मे विभिन्न प्रकार के रोगो की जांच की गई.
इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर : विधायक सुखराम उरांव ने करम डाल लाकर की पूजा अर्चना
जाँचोपरांत डॉ. मिनमोई द्वारा निशुल्क दवा वितरण की गई. मरीजों में सबसे अधिक बच्चे, वृद्ध व महिलाओं को देखा गया. मौके पर मुखिया मुरमाई पुर्ती, पंचायत समिति सदस्य रमेश चतोंबा, भाजपा सारंडा मंडल सोशल मीडिया प्रभारी पप्पू गौड़, राजा अंगारिया, आलेख गौड़, किरानी गौड़ समेत ग्रामीण उपस्थित थे.
[wpse_comments_template]