Jagnnathpur (Rohit Mishra) : प्रखंड बाल अधिकार सुरक्षा मंच की बैठक पंचायत कार्यालय सभागार तोडांगहातु में अध्यक्ष कमल किशोर केसरी की अध्यक्षता में व एस्पायर कॉर्डिनेटर मानस रंजन चक्र के दिशा निर्देश पर आयोजित की गई. बैठक में प्रखंड प्रमुख बुधराम पुरती मुख्य रुप से शामिल हुए. बैठक में बाल विवाह और बाल श्रम को रोकने के कई बिन्दुओं पर समीक्षा की गई साथ ही रणनीतियां भी बनायी गई. बैठक में निर्णय लिया गया कि डांगुवापोसी बाजार क्षेत्र में 18 अक्टूबर, जगन्नाथपुर बाजार क्षेत्र में 20 अक्टूबर, मालुका स्टेशन क्षेत्र में 21 अक्टूबर तथा जैंतगढ़ बाजार क्षेत्र में 24 अक्टूबर को बालश्रम से जुड़े बच्चों को शिक्षा से जोड़ने व बालश्रम करवाने वालों को बालश्रम निषेध कानून के बारे जागरूक किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा : विधायक ने जनता से सीधा संवाद कर समस्याओं की जानकारी ली
बैठक में मंच के नये स्टेकहोल्डर को जोड़ा गया
बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रशासनिक स्तर पर बनी बाल संरक्षण समिति व एस्पायर द्वारा गठित बाल अधिकार सुरक्षा मंच की संयुक्त बैठक बीडीओ, सीडीपीओ व बीईओ के साथ समन्वय स्थापित कर किया जायेगा. बैठक में मंच के नये स्टेकहोल्डर को जोड़ा गया जिसमें प्रखंड प्रमुख बुधराम पुरती को सलाहकार, मुखिया स्मिता सिंकु को उपाध्यक्ष तथा सुमन सिंकु, सुभाष चंद्र लागुरी व सुखमति पुरती को सदस्य बनाया गया. 6 अगस्त को सम्पन्न हुई मंच की बैठक में शामिल मुद्दों की समीक्षा की गई. बैठक में प्रमुख बुधराम पुरती ने कहा कि एक उद्देश्य बाल अधिकार को सुरक्षित करना, शिक्षा से उन्हें जोड़ना, लोगों को शिक्षित करना है. पहले अपने घर परिवार समाज से ही इसकी पहल करनी है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : जुगसलाई में सरकारी जमीन की रजिस्ट्री एवं म्यूटेशन की जांच का डीसी ने दिया आदेश
सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण जल्द होगा
उन्होंने कहा जल्द ही सभी विद्यालय व आंगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया जाएगा. स्वास्थ्य, शिक्षा व पोषण की स्थितियों की जानकारी ली जाएगी. सचिव मंजित कोड़ा ने कहा सामाजिक नेतृत्व से कोई न भागे, पहले बच्चों को बाल अधिकार व संरक्षण देने के लिए सभी संगठन एक मंच पर आगे आयें. बाल विवाह और बाल श्रम को रोकने के लिए ठोस कदम उठाई जायेगी. बैठक में एस्पायर कॉर्डिनेटर मानस रंजन चक्र, निकहत परवीन, सचिव मंजित कोड़ा, उपाध्यक्ष मिनाक्षी करोवा, सलाहकार रंजन गोप, मनोज कु. तिरिया, अम्बाई केराई, पंसस भुवनेश्वर हेस्सा, समिलन गागराई, उपमुखिया ज्योति सिंकु, महेंद्र प्रधान सहित मंच व एस्पायर के सदस्य उपस्थित थे. बैठक का संचालन पूनम पुरती व विशाल गोप ने किया. जबकि धन्यवाद ज्ञापन जसमति पुरती ने दी.
[wpse_comments_template]