Jagnnathpur (Rohit Mishra) : मानदेय निर्धारित समय पर नहीं मिलने व सहिया द्बारा गर्भवती महिलाओं को अस्पताल लाने पर एमटीसी कक्ष न आने देने के खिलाफ की गई शिकायत के बाद शुक्रवार को एक जांच टीम जगन्नाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची. जहां बीटीटी व सहियाओं ने जांच टीम में आये सदर से डॉ. धर्मेंद्र कुमार, शलोक गोप व महिला अधिकारी के रुम में राजवन्ती तुबिड़ को बताया कि जननी सुरक्षा योजना लाभुक को 2021 से अगस्त से 2022 तक बकाया है. एएनएम सहिया व सहिया साथी का मानदेय दो-तीन महीना का मानदेय एक साथ एक ही बार मिलता है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : को-ऑपरेटिव कॉलेज में स्नातक के छात्र-छात्राओं के लिए परिचय सत्र का आयोजन
फैमिली प्लानिंग का 2020 से नहीं मिला है पैसा
इसके साथ ही फैमिली प्लानिंग का पैसा 2020 से नहीं मिला है. लेबर रूम में जो एएनएम लाभार्थी को खाना खिलाती है जुलाई 2021 का मानदेय बाकी है. वहीं यह भी आरोप लगाया कि चिकित्सा प्रभारी ममता वाहन दो भाग में बाटी है जो जिस क्षेत्र का है वहीं ममता वाहन को फोन करके बुलाना है पर हम सहिया साथी का कहना है कि हम दोनों ममता वाहन को फोन करेंगे दोनों में से कोई भी आए. जांच टीम को सहिया ने बताया कि प्रभारी मैडम हम सहिया व एएनएम के साथ अभद्र व्यवहार करती हैं.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : दिनकर जयंती पर विद्यापति नगर में कवि सम्मेलन आयोजित
हम पर लगाये गए सारे आरोप गलत व वेबुनियाद हैं – चिकित्सा प्रभारी
वही जांच टीम से डॉ. धर्मेंद्र कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि उच्च अधिकारी के निर्देशानुसार जांच किया गया दोनों पक्षों की बात मौखिक व लिखित के रुप में ली गयी है. जांच रिर्पोट उच्च अधिकारी के ऊपर सौंपा जाएगा. वहीं चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर जयश्री किरण ने कहा कि हम पर लगाये गये आरोप बिल्कुल गलत व बेबुनियाद हैं. सहियाओं का मानदेय बकाया मामला है मैंने जांच टीम को पूरा रिपोर्ट सौंप दिया है. जांच होने के बाद पूरी सच्चाई का पर्दाफाश हो जाएगा.