Search

जगन्नाथपुर : एनएच बाईपास निर्माण को लेकर भूमि अधिग्रहण का कार्य अधूरा, ग्रामीणों ने जमीन देने से किया इंकार

Jagannathpur (Chandan Kumar) : आदिवासी जान देंगे पर जमीन नहीं देंगे ये बातें शुक्रवार को कंसलापोस सामुदायिक भवन में भू अर्जन विभाग द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास को लेकर आयोजित बैठक में ग्रामीणों ने कही. बैठक में मौजूद ग्रामीण मुण्डा अन्तिम सिंकु ने  रैयतों की मंशा से विभाग को अवगत कराते हुए रैयतों की जमीन नहीं देने का कारण बताया. देवेन्द्र सिंकु ने विभाग के कर्मचारियों का रैयतों के प्रति व्यवहार ठीक ठाक रखने की बात कही. इसे भी पढ़ें : तांतनगर:">https://lagatar.in/tantnagar-rally-for-eradication-of-filariasis-in-manjhari-essay-competition-held/">तांतनगर:

मंझारी में फाइलेरिया उन्मूलन के लिये निकाली रैली, निबंध प्रतियोगिता हुई
बैठक में सुमन्त ज्योति सिंकु, राजेश सिंकु, गंगाराम सिंकु, अनिता सिंकु, तरूण सिंकु, क्षेत्रीय मानकी कृष्णा सिंकु ने भी अपनी बात रखी। बैठक में विभाग के सहायक सुदीप सौरभ, शाशिकान्त पाडेंय, दिलीप मिश्रा, श्रीमति सिंकु, मनमोहन, उपमुखिया, श्याम, सुरजमनी, मित्रो गोप, सुनील गोप, विष्णु साव सहित काफी संख्या में रैयत उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp