: 1932 का खतियान एक पहचान व अस्तित्व से जुड़ा हुआ मामला : चित्रसेन सिंकु
जगन्नाथपुर : विधायक ने एक सड़क का किया शिलान्यास व एक का उद्घाटन
Jagnnathpur (Rohit Mishra) : जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु के नेतृत्व में शनिवार को जगन्नाथपुर में दो जगहों पर अपने निधि से सड़क शिलान्यास व उद्घाटन किया. जगन्नाथपुर मस्जिद रोड के सड़क का उद्घाटन व याकूब नगर रहीमाबाद में सड़क का शिलान्यास किया गया. सड़क की मांग स्थानीय जानता ने विधायक से की थी. जिसके बाद दोनों सड़क पास करते हुए शनिवार को एक सड़क का उद्घाटन और दूसरे सड़क का शिलान्यास किया गया. विधायक सिंकु ने अपने संबोधन में कहा कि जनता की पुरानी मांग थी जिसका आज उद्घाटन किया गया. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-khatian-of-1932-is-a-matter-related-to-identity-and-existence-chitrasen-sinku/">चाईबासा
: 1932 का खतियान एक पहचान व अस्तित्व से जुड़ा हुआ मामला : चित्रसेन सिंकु
: 1932 का खतियान एक पहचान व अस्तित्व से जुड़ा हुआ मामला : चित्रसेन सिंकु

Leave a Comment