Jagannathpur (Chandan Kumar) : मनरेगा में कार्य धीमी गति से चलने व पैसे की निकासी, बड़ानन्दा पंचायत में वेंडर और लाभुक द्वारा तालाब, कुंआ व मुर्गी सेड अब तक आधा अधूरा रहने के मामले की जांच करने शनिवार को लोकपाल पहुंचे. इसकी शिकायत बड़ानन्दा की मुखिया हीरामनी केराई के द्बारा लोकपाल अरुणाभ कर से की गई थी. शिकायत मिलने के बाद पश्चिमी सिंहभूम के लोकपाल उक्त 22 योजनाओं की जांच करने बड़ानन्दा पंचायत पहुंचे उआर लोगों से पूछताछ की. इस दौरान उन्होंने मनरेगा के तहत संचालित कुआं निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पाया गया कि लाभुक राम सिंह बोबोंगा का कुआं अब तक बना नही है. इस पर लोकपाल ने नराजगी जाहीर की. उन्होंने कहा कि इसपर उच्च स्तरीय जांच कर दोषी के ऊपर कार्रवाही होनी चाहिए. इसे भी पढ़ें : जगन्नाथपुर">https://lagatar.in/jagannathpur-worship-festival-of-baba-ganinath-govind-celebrated-with-gaiety/">जगन्नाथपुर
: हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बाबा गणिनाथ गोविंद का पूजनोत्सव वही 22 अन्य योजना की पूरी फाईल नहीं रहने के कारण जांच नहीं हो सकी. जिस पर रोजगार सेवक के ऊपर 500 रुपया का जुर्माना लगाया गया. हालांकि लोकपाल ने तीन चार मनरेगा स्थल का जांच की गयी. बाकि योजना का कार्य जल्द से जल्द पुरा हो इस पर मुखिया हीरामनी को जिम्मादारी दी गयी. वहीं मुखिया हीरामनी केराई ने एक शब्द में कहा कि हमारे पंचायत में 22 योजना है जो अब तक पुरा नहीं हुई है. उन्होनें लोकपाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया कि लाभुक और वेंडर 48 घंटे के अंदर इन मामलों मे हमें लिखित दें. अब तक जो कार्य पूरा नहीं हुए है वह 3 महीना का अंदर पूर्ण होने चाहिए. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-corona-vaccine-administered-to-students-at-mo-academy/">जमशेदपुर
: एमओ एकेडमी में विद्यार्थियों को लगाई गई कोरोना की वैक्सीन [wpse_comments_template]
जगन्नाथपुर : मनरेगा लोकपाल ने बड़ानंदा पंचायत में किया विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण

Leave a Comment