Search

जगन्नाथपुर : सांसद व विधायक ने विद्युत शक्ति उपकेंद्र कासिरा का किया उद्घाटन

Jagannathpur (chandan kumar) : जगन्नाथपुर प्रखंड क्षेत्र के कासिरा, जैंतगढ क्षेत्र के ग्रामीणों की अलग विद्युत सब स्टेशन की बहुप्रतीक्षित मांग रविवार को पूरी हो गई. सांसद गीता कोड़ा और विधायक सोनाराम सिंकु ने संयुक्त रूप से 33/11 केवी विद्युत शक्ति उपकेंद्र कासिरा (कासिरा ग्रिड) का उद्घाटन किया. जगन्नाथपुर प्रखंड के इस क्षेत्र को हाटगम्हरिया ग्रिड से विद्युत आपूर्ति होती थी, जो काफी लम्बा लाइन हो जाता था. इस कारण लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती थी. लम्बी दूरी होने के कारण फाॅल्ट खोजने में बिजली कर्मचारियों को काफी परेशानी होती थी. कासिरा ग्रिड के शुरू होने से क्षेत्र के लोगों को विद्युत आपूर्ति नियमित होगी. कासिरा ग्रिड निर्माण को पूरा कराने में सांसद गीता कोड़ा एवं विधायक सोनाराम सिंकु का महत्वपूर्ण योगदान रहा. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-kalpataru-campaign-launched-at-brahma-kumaris-pathshala/">चक्रधरपुर

: ब्रह्माकुमारीज पाठशाला में कल्पतरु अभियान का हुआ शुभारंभ
कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सोरेन, जगन्नाथपुर प्रखंड प्रमुख बुधराम पूर्ति, उप प्रमुख भरत गोप, जिला परिषद सदस्य भाग दो सरोजनी नायक, कासिरा मुखिया विमल कोड़ा, पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मी केराई, जैंतगढ मुखिया प्रवीण पिंगुवा, पट्टाजैंत मुखिया हरीश पुरती, करंजिया मुखिया जुलियश हेम्ब्रम, भनगांव मुखिया जीतेन्द्र पुरती, कुशमिता मुखिया जयप्रकाश लागुरी, छोटा महुलडीहा मुखिया रीता हेस्सा, भनगांव पंचायत समिति सदस्य मंजु पिंगुवा, मानकी कामिल केराई, मुंडा जीवन गोप, प्रखंड अध्यक्ष ललित दोराईबुरु, सांसद प्रतिनिधि जितेन्द्र ओझा, त्रिशानु राय, विश्वनाथ तामसोय, सदर प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां, सुभाष कोड़ा, चरण कोड़ा, शंकर कोड़ा, गुरुचरन गोप, सुधीर सुन्डी, दीपक केराई, सुरेश सुन्डी, दीपक केराई, आबीद हुसैन, रवि पोद्दार, दिव्यरंजन बेहरा, दिनेश प्रधान, युथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष धीरज गागराई, यदुनाथ कोड़ा, आमोद साव, चंचल यादव, मोनू घटवारी, मो. आफताब, निलाम्बर गोप, बसंत गोप आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp