Jagnnathpur (Rohit mishra) : जगन्नाथपुर प्रखंड अंतर्गत सरबिल गांव में मंगलवार की देर शाम जिला परिषद सदस्य मानसिंह तिरिया ने दौरा किया. उन्होंने ग्रामीणों संग बैठक कर गांव की समस्याएं सुनीं. बैठक में चापाकल मरम्मत नहीं किए जाने के विरोध में 20 अक्टूबर को प्रखंड कार्यालय का घेराव करने का निर्णय लिया गया. बैठक में जिला परिषद सदस्य से ग्रामीणों ने कहा कि सरबिल गांव में नौ चापाकल खराब है. इसकी लिखित सूचना देने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, वहीं पेयजल विभाग के जेई मनीष को फोन पर सूचना दी गई तो उन्होंने कहा कि जगन्नाथपुर प्रखंड में खराब चापाकल बनवा रहे हैं. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-contractors-arbitrariness-ruchaap-panchayats-handpock-installed-in-ghoranegi-panchayat/">चांडिल
: ठेकेदार की मनमानी : रूचाप पंचायत का चापाकल घोड़ानेगी पंचायत में लगाया खराब चापाकल की सूची गांव-गांव जाकर बना रहे हैं. लेकिन जहां की सूची दी जाती है वहां मरम्मत नहीं कर कहीं और चापाकल की मरम्मत करते हैं. इस सबंध में जिला परिषद सदस्य मानसिंह तिरिया ने कहा कि यह गंभीर मामला है. पेयजल विभाग ईमानदारी से काम नहीं कर रहा है. हर गांव में चापाकल की स्थिति दयनीय है. पेयजल विभाग मौन धारण किए बैठा है. इसके विरोध में 20 अक्टूबर को जगन्नाथपुर प्रखंड कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया जाएगा. संबंधित पदाधिकारी को इस विषय पर अवगत करवाया जाएगा. [wpse_comments_template]
जगन्नाथपुर : 20 अक्टूबर को प्रखंड कार्यालय में धरना-प्रदर्शन

Leave a Comment