Jagnnathpur (Rohit Mishra) : जगन्नाथपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन रविवार को
हुआ. झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में जिला प्रशासन के सहयोग से इस शिविर का आयोजन
हुआ. शिविर का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विनोद कुमार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर
किया. इसे भी पढ़ें : मझगांव">https://lagatar.in/mazgaon-congressmen-supported-former-chief-minister-madhu-kodas-statement-regarding-khatian/">मझगांव
: कांग्रेसियों ने पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के खतियान संबंधी बयान का किया समर्थन एसीजेएम ने ग्रामीणों को प्राधिकार के
नि :शुल्क विधिक सेवा की जानकारी दी एवं उपस्थित ग्रामीणों को विधिक संबंधित अधिकार जानने की अपील
की. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन प्रसाद, अंचलाधिकारी ललित भगत, प्रखंड प्रमुख बुधराम पूर्ति, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्राधिकार के
पीएलवी मदन किशोर निषाद मौजूद
थे. सभी ने उपस्थित ग्रामीणों को राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं कल्याणकारी योजनाएं, सरकारी सहायता गांव-गांव पहुंचे एवं ग्रामीण उनका कैसे लाभ उठा सके इनकी जानकारी विस्तार पूर्वक
दी. शिविर में विभिन्न विभागों के द्वारा स्टॉल
कलगाये गए थे जिससे
सैकड़ों ग्रामीण लाभान्वित
हुए. इसे भी पढ़ें : तांतनगर">https://lagatar.in/tantnagar-organized-legal-services-cum-empowerment-camp/">तांतनगर
: विधिक सेवा सह सशक्तीकरण शिविर का हुआ आयोजन दिलाया गया स्वच्छता संबंधी शपथ
मनरेगा के तहत जॉब कार्ड का वितरण किया गया जबकि
जेसीपीएल द्वारा तीन महिला समितियों के बीच टैब, महिला एवं बाल विकास द्वारा
दिव्यांग महिलाओं को ट्राई साइकिल का वितरण किया
गया. वहीं, स्थानीय कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं को राष्ट्रीय, राज्य एवं जिलास्तरीय प्रतियोगिताओं में अव्वल स्थान प्राप्त करने के लिए मुख्य अतिथि ने चित्रकारी में शांति सिंकू, योग
मे दशमा बिरुली एवं कराटे में
केमिस सिंकू को सम्मानित
किया. शिविर में कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग समेत अन्य विभागों को ग्रामीणों ने समस्या से संबंधित आवेदन
दिए. स्वच्छ भारत अभियान के तहत उपस्थित लोगों को स्वच्छता के लिए शपथ ग्रहण करवाया गया. [wpse_comments_template]
Leave a Comment