Search

जगन्नाथपुर : दुर्गा पूजा को लेकर थाना में हुई शांति समिति की बैठक

Jagnnathpur (Rohit Mishra) : दुर्गापूजा को लेकर जगन्नाथपुर थाना परिसर में बुधवार को शांति समिति की बैठक अनुमंडल दंडाधिकारी सुषमा लकड़ा व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इकुड़ डुगडुंग की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में क्षेत्र के विभिन्न पूजा समितियों के सदस्य तथा प्रबुद्धजन माैजूद थे. इस दौरान शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गापूजा संपन्न कराने को लेकर चर्चा हुई. बैठक में डीएसपी इकुड़ डुंगडुंग ने पूजा कमेटियों को लाइसेंस अनिवार्य रूप से लेने, पूजा पंडालों में विद्युत कनेक्शन लेने, सीसीटीवी कैमरा लगवाने व पूजा के दौरान शांति बनाये रखने तथा किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अगर कहीं अवैध शराब की खरीद-बिक्री होती है तो उन्हें सूचना दे उस पर कार्रवाही की जायेगी. वही डीएसपी ने कहा कि मनचले स्पीट (आवाज वाली बाइक चलाएंगे तो उनकी खैर नहीं. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-former-bjp-district-president-got-bail-after-surrendering/">जमशेदपुर

: भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष को आत्मसमर्पण के बाद मिली जमानत

पहचान पत्र थाना से होगा निर्गत

अनुमंडल दंडाधिकारी सुषमा लकड़ा ने कहा कि व्हाट्सएप्प ग्रुप व फेसबुक में गलत पोस्ट करने वालों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. आपसी भाईचारा और विधि व्यवस्था को बनाए रखे व कहीं भी कोई अप्रिय घटना होती है तो कानून अपने हाथ में ना लें फौरन पुलिस को इंफॉर्म करें. वहीं थाना प्रभारी यसराज सिंह ने सभी पूजा पंडालों में विभाग से कनेक्शन लेने के बाद ही बिजली का उपयोग करने के निर्देश दिए. साथ ही सभी पूजा समितियों को शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए कम-से-कम 10 युवकों की कमेटी बनाने का निर्देश दिया. चयनित सभी युवाओं को पहचान पत्र उपलब्ध हो इसके लिए थाने में फोटो जमा कर परिचय पत्र बनवाने की बात कही. मूर्ति विसर्जन से संबंधित रूट चार्ट बनाकर प्रशासन को उपलब्ध कराने को कहा गया है. इसे भी पढ़ें : बंदगांव">https://lagatar.in/bandgaon-congressmen-celebrate-after-making-congress-district-vice-president-the-state-representative-of-india-jodo-yatra/">बंदगांव

: कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष को भारत जोड़ो यात्रा का प्रदेश प्रतिनिधि बनाए जाने पर कांग्रेसियों ने मनाया जश्न

बैठक में यह लोग रहे उपस्थित

मौके पर सीओ ललित भगत, ग्रामीण मुंडा विकास महापत्रो, जगन्नाथपुर मुखिया जोलेन भूईया, प्रदीप गुप्ता, जगबंधु दास, धीरज सिंह, पवन सिंह, संग्राम सिंह हरिश प्रसाद, दिपक रजक, जितेंद्र गुप्ता, उपेंद्र यादव, कमल केसरी, दैवेंद्र गोप, एस गुप्ता, श्रवण शर्मा, रामेश्वर कुजुर, सुशारण एनेम टोपनो, सोनु गुप्पा, सुबोल सिंह, तरुण प्रजापति, चंदन निषाद, दिनेश निषाद, अजीत नायक, खिरोद सिंह सहित काफी संख्या में पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp