Search

जगन्नाथपुर : भारत बंद को लेकर चौक-चौराहे व मलुका रेलवे स्टेशन पर पुलिस बल तैनात

Jagannathpur : भारत बंद के लेकर पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस पुरी तरह अलर्ट है. सुबह से ही जगन्नाथपुर के चौक चौराहे पर जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात किये गये है. साथ ही पुलिस फ्लैग मार्च भी कर रही है. वैसे इलाके जहां उपद्रव की आशंका बनी है, वहां पुलिस की विशेष नजर है. वैसे स्थानों पर झारखंड पुलिस के साथ ही आईआरबी के जवानों को तैनात किया गया है. [caption id="attachment_336347" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/32-2-300x225.jpeg"

alt="" width="300" height="225" /> जगन्नाथपुर मलुका रेलवे स्टेशन पर पुलिस बल तैनात.[/caption] इसे भी पढ़ें :चक्रधरपुर:">https://lagatar.in/police-force-deployed-for-law-and-order-in-the-railway-area-under-chakradharpur/">चक्रधरपुर:

अग्निपथ योजना के विरोध में आहूत बंद बेअसर, चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा

सोशल मीडिया पर विशेष नजर

साथ ही पुलिस सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी हुई है. ताकि किसी प्रकार की भड़काऊ पोस्ट करने पर तत्काल कार्रवाई की जा सके. इधर, अग्निपथ योजना को लेकर विभिन्न संगठनों द्वारा एक दिवसीय झारखंड बंद को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ईकुड़ डुंगडुंग भी जगन्नाथपुर पहुंच कर मलुका रेलवे स्टेशन सहित विभिन्न जगहों पर गश्त लगा कर स्थिती का जायजा ले रहे हैं. इसे भी पढ़ें :कांड्रा">https://lagatar.in/kandra-police-took-out-flag-march-regarding-bharat-bandh-appealed-for-peace/">कांड्रा

: भारत बंद को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, की गई शांति बरतने की अपील
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp