Ranchi: गैरकानूनी तरीके से पांच दिनों तक हिरासत में रखने को लेकर जगन्नाथपुर थाना प्रभारी और एएसआई की डीजीपी से शिकायत की गई है. जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले अमन कुमार चौधरी नाम के व्यक्ति ने डीजीपी यह शिकायत की है. अमन चौधरी के मुताबिक थाना प्रभारी अशोक प्रसाद ने उसे गैरकानूनी तरीके से पांच दिनों तक हिरासत में रखा और सादे कागजातों पर दस्तखत करा लिया. ये कार्रवाई कशिश कुमारी के पिता सरोज कुमार की गलत शिकायत के आधार पर की गई जो उसकी दोस्त है.
कशिश कुमारी ने अपने पिता के एटीएम से रुपये निकाले साथ ही अपने गहनों को बेच कर रुपये लिए, लेकिन आरोप उस पर लगाया गया. अमन चौधरी ने बताया कि इस मामले में उसने जमानत ले ली है, लेकिन थाना प्रभारी और एएसआई अशोक प्रसाद ने उसे नहीं बचने देने की धमकी दी थी. जिसे उसने गंभीरता से नहीं लिया था. इसके बाद 16 अक्टूबर को होटल प्रशांत विला के कर्मचारियों से बकझक के मामले को आधार बनाते हुए जगरनाथपुर थाना प्रभारी और एएसआई अशोक प्रसाद उसे गिरफ्तार कर थाने ले गये, जहां बेरहमी से पिटाई की गई.
इस दौरान सरोज कुमार के भतीजे अमन कुमार को भी थाना बुलाया गया और पुलिस की मौजूदगी में उसने मारपीट की, साथ ही कई सादे कागजातों पर हस्ताक्षर कराये गये. जिनमें दो में ये लिखाया गया कि मैं सरोज कुमार को 98 हजार रुपये एक साल के अंदर किस्तों में वापस करूंगा और तीन लाख रुपये आनंद रंजन को किस्तों में डेढ़ साल के अंदर वापस करुंगा. इसकी पुष्टि जगरनाथपुर थाने के सीसीटीवी फुटेज से की जा सकती है. अमन कुमार चौधरी ने डीजीपी से मामले की जांच करा कर जगरनाथपुर थाना प्रभारी अशोक प्रसाद, सरोज कुमार, कशिश कुमारी और अमन कुमार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
इसे भी पढ़ें – “दाना” आज रात ओडिशा-प.बंगाल तट से टकरायेगा, एयरपोर्ट बंद, झारखंड में भी अलर्ट
[wpse_comments_template]