Search

जगन्नाथपुर : दूधबिला-बेतेरकिया के बीच बना पुल बाढ़ की पानी में डुबा

Jagannathpur (Kumar) : लगातार हो रही बारिश से नदियां उफान पर हैं. नोवामुंडी प्रखंड अंतर्गत दूधबिला-बेतेरकिया के बीच बने पुल के ऊपर से पानी बह रही है. पुल के उपर से पानी बहने से वाहनों का आवागमन बंद हो गया है. इसके अलावे दर्जनों गांवों का संपर्क कट गया है. लोग लंबी दूरी तय करके जरूरी काम निपटाने को मजबूर हैं. भाजपा सारंडा मंडल के सोशल मीडिया प्रभारी पप्पु गौड़ ने बताया की नोवामुंडी प्रखंड अंतर्गत दुधबिला-बेतरकिया के बीच नदी में लगातार दो दिनों से से हो रही बारिश से पानी का जलस्तर बढ़ गया है. इसे भी पढ़ें : दिव्यांग">https://lagatar.in/accused-of-molesting-divyang-daughter-arrested-jailed/">दिव्यांग

बेटी के साथ छेड़खानी का आरोपी गिरफ्तार, गया जेल

दर्जनों गांव का सम्पर्क टूटा

इस नदी में पानी का उफान इस कदर बढ़ गया कि दर्जनों गांवों का संपर्क मार्ग कट गया है. पानी से भरे पुल के खतरे को देखते हुए लोगों का आवागमन बंद कर दिया गया है. सुबह से ही पुल के उपर पानी बहने से ग्रामीणों को अस्पताल, बाजार, थाना, प्रखण्ड कार्यालय आदि जाने का संपर्क टूट गया है. ऐसे में ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. गांव के लोगों का कहना है कि यह पुल बहुत पुराना है जो काफी नीचे है जैसे ही नदी में पानी बढ़ता है पुल डूब जाता है और पुल के दोनों ओर के दर्जनों गांवों के लोगों का सम्पर्क टूट जाता है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp