Search

जगन्नाथपुर : सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर की गई रूपरेखा तैयार

Jagnnathpur (Rohit mishra) : जगन्नाथपुर प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन प्रसाद की अध्यक्षता में मानकी मुंडा, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य सहित पंचायत सेवक व रोजगार सेवक सहित प्रखंड के कर्मचारियों के साथ एक बैठक की. इस मौके पर जगन्नाथपुर अनुमंडल पदाधिकारी शंकर एक्का मुख्य रूप से मौजूद थे. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन करने को लेकर रूपरेखा तैयार की गई. इस मौके पर उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए एसडीओ शंकर एक्का ने कहा कि सरकार की यह सोच है कि योजनाओं का लाभ सभी जरूरतमंद को मिले. अगर योजनाओं का लाभ उन्हें प्राप्त नहीं होगा. मेरा मानना है कि किसी कारणवश अगर जरूरतमंद सरकार की योजनाओं तक अपनी पहुंच बनाने में असमर्थ हैं तो क्यों ना सरकार योजनाएं लेकर उनके दरवाजे तक पहुंचे. एक भी व्यक्ति सरकार की योजना से वंचित ना रहे इसे लेकर सरकार आपके द्वार पर जा रही है. इसे भी पढ़ें :किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-meghahatuburu-mine-cell-workers-protested-against-bonus-and-other-demands/">किरीबुरू

: बोनस व अन्य मांगों को लेकर मेघाहातुबुरु खदान के सेलकर्मियों ने किया धरना-प्रदर्शन 

शिविर में ही आमजनों को मिल सके लाभ - चंदन प्रसाद

[caption id="attachment_440955" align="aligncenter" width="1152"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/Jagannathpur-baithak.jpg"

alt="" width="1152" height="648" /> बैठक में शामिल लोग.[/caption] बीडीओ चंदन प्रसाद ने उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों व कर्मचारियों को बताया कि सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ 12 अक्टूबर से होगा. कार्यक्रम के अंतगर्त पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन कर राज्य सरकार के लोक कल्याणकारी योजनाओं का आमजनों के बीच व्यापक प्रचार प्रसार किया जाना है. शिविर में ही योजनाओं का लाभ आमजनों को मिल सके इसका प्रयास किया जाएगा. इसे भी पढ़ें :धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-firing-on-two-bike-riders-in-barora/">धनबाद

 : बरोरा में बाइक सवार दो युवकों पर फायरिंग

लाभुकों से आवेदन प्राप्त कर जांचोपरांत दिया जाएगा लाभ 

शिविर के माध्यम से आम नागरिकों को राज्य सरकार की सभी लोक कल्याणकारी योजना जैसे झारखंड राज्य खाद्द सुरक्षा योजना के तहत ग्रीनकार्ड, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, सर्वजन पेंशन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड समेत अन्य योजनाओं का लाभ सुयोग्य लाभुकों से आवेदन प्राप्त कर जांचोपरांत दिया जाएगा. बैठक में 15 वे वित्त आयोग, मनरेगा, पेंशन, धोती-साड़ी और कंबल वितरण आदि योजना से संबंधित समीक्षा की गई. बैठक में प्रखंड प्रमुख बुधराम पुरती,उप प्रमुख भरत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी इंद्रदेव कुमार व अन्य विभागों के पदाधिकारी कर्मचारी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-haryana-police-raids-in-govindpur-woman-arrested/">जमशेदपुर

: हरियाणा पुलिस का गोविंदपुर में छापा, महिला गिरफ्तार

इन पंचायतों में लगाया जाएगा शिविर 

12 अक्टूबर मोगरा, 13 अक्टूबर जगन्नाथपुर 15 अक्टूबर बड़ानन्दा,17 अक्टूबर मालुका ,18 अक्टूबर तोड़गहातु, 20 अक्टूबर छोटामहुलडिया, 21 अक्टूबर करेंजिया ,22 अक्टूबर कासिरा, द्वितीय चरण में 1 नवंबर को पट्टाजैत, 2 नवंबर जैतगढ़, 4 नवंबर मुडुई, 5 नवंबर गुमुरिया, 9 नवंबर सियालजोड़ा, 10 नवंबर भनगाँव, 12 नवंबर कलैया, 14 नवंबर डाँगुवापोसी

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp