Search

जगन्नाथपुर : गुवा गोलीकांड के शहीदों को आदिवासी हो समाज युवा महासभा देगा श्रद्धांजलि

Jagannathpur (Chandan Kumar) : जगन्नाथपुर प्रखंड स्टेडियम परिसर में आदिवासी हो समाज युवा महासभा की बैठक अनुमंडल अध्यक्ष बलराम लागुरी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 8 सितम्बर को गुवा गोलीकांड शहीद दिवस मनाने पर चर्चा की गई. इसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आदिवासी हो समाज महासभा व युवा महासभा के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी चाईबासा के हरिगुटु स्थित कला एवं संस्कृति भवन से बाइक रैली निकालेंगे. इसे भी पढ़ें : सोनुवा">https://lagatar.in/sonuva-the-contractor-did-not-construct-the-approach-road-the-troubled-villagers-repaired-the-road-by-donating-labor/">सोनुवा

: ठेकेदार ने नहीं किया एप्रोच सड़क का निर्माण, परेशान ग्रामीणों ने श्रमदान कर दुरुस्त की सड़क

शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद आयोजित होगी सभा

रैली के माध्यम से सभी सेरेंगसिया शहीद वेदी, जगन्नाथपुर शहीद वेदी एवं गुवा गोलीकांड शहीद वेदी पहुंच माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे. इसके उपरांत सभी शहीद जुरा के पैतृक गांव बुंडू पहुंचेगें जहां श्रद्धांजलि व माल्यार्पण कर सभा का आयोजन किया जाएगा. रैली में दो सौ की संख्या में बाइक से कार्यकर्ताओं के शामिल रहने पर सहमति बनी है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-villagers-oppose-mla-by-distributing-laddus-in-gadda/">जमशेदपुर

: गदड़ा में लड्डू बांट ग्रामीणों ने विधायक का किया विरोध
बैठक में पूर्व केंद्रीय महासचिव सोमा कोड़ा, पूर्व अनुमंडल अध्यक्ष मंजीत कोड़ा, प्रखंड अध्यक्ष पुतकर लागुरी, जिला सह कोषाध्यक्ष बिरेंद्र बालमुचू, विधि सचिव श्यामल गागराई, नरकांत लागुरी आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp