Search

जगन्नाथपुर: कचरा विवाद में मारपीट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

Jagnnathpur(Chaibasa):  कचरा हटाने को लेकर दो गुटों में मारपीट करने वाले आरोपियों में दो को गिरफ्तार कर जगन्नाथपुर पुलिस ने आज शनिवार को न्‍यायिक हिरासत में चाईबासा जेल भेज दिया. इसमें एक पक्ष से चंदन निषाद व दूसरे पक्ष से शैलेंद्र गुप्‍ता को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि इनके अलावे अन्य लोगों पर भी मामला दर्ज किया गया है. जल्‍द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी. इसे भी पढ़ें: चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-re-polling-will-be-held-on-29th-at-four-polling-stations-of-mazagon-block/">चाईबासा

: मझगांव प्रखंड के चार मतदान केन्द्रों पर 29 को होगा पुनर्मतदान

26 व 27 मई को हुई थी मारपीट

थाना प्रभारी यसराज सिंह ने बताया कि 26 मई को पहला पक्ष कुंदन निषाद अपनी दुकान का कचरा बगल के नाली में फेंक कर जलाने वाला था तभी बगल के शैलेंद्र साव की पत्नी सीता देवी ने कुंदन निषाद से कहा कि कचरा को नाली में मत जलाओ घर पर धुआं जाएगा. इसी बात पर दोनों में विवाद हो गया. विवाद इतना गंभीर हो गया कि झगड़ा मारपीट में बदल गया. दोनों पक्ष थाने आए और आगे से मारपीट नहीं करने का समझौता किया. 27 मई को जैसे ही पंचायत चुनाव का मतदान खत्म हुआ  कुंदन निषाद व उनके भाई ने शैलेंद्र साव के यहां जाकर मारपीट शुरू कर दी. इसमें दोनों पक्षों में सब घायल हो गए. इसे भी पढ़ें: शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-28-may-penalty-in-case-of-detention-of-a-disabled-child-hearing-date-of-mining-lease-case-extended-municipal-corporation-failed-to-stop-illegal-construction-rajya-sabha-kal/">शाम

की न्यूज डायरी ।। 28 मई ।। दिव्यांग बच्चे को रोकने के मामले में जुर्माना ।। माइनिंग लीज मामले की सुनवाई तिथि बढ़ी ।। अवैध निर्माण रोकने में नगर निगम फेल ।। राज्यसभा:  कल्पना हो सकतीं हैं प्रत्याशी ।। इसके अलावा बिहार की खबरें और वीडियो देखें
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp